महाराष्ट्र में कोरोना ब्लास्ट, देश भर में कोरोना का आतंक जारी, कुल केस-11,18,043
मुंबई में कोरोना 1 लाख के पार, महाराष्ट्र में कोरोना 3.10 लाख के पार, कुल मौतें-27497
india-corona-cases-updates total-cases-1118043 death-toll-27494
नई दिल्ली: कम नहीं हो रहा है देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर l
पिछले 24 घंटे में COVID-19 के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं l
19 जुलाई को एक दिन में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की सबसे बड़ी संख्या थी l इसने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए l
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में सबसे ज़्यादा 40,425 नए मामले आए हैं l
इसी के साथ भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 11,18,043 लाख के पार हो गया है l
और 681 लोगों की वायरस की वजह से मौत हुई है. भारत में COVID-19 से अब तक 27,497 लोगों की जान जा चुकी है.
हालांकि, 7,00,087 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं, जो कोरोना महामारी के बीच थोड़ी राहत की बात है l
रिकवरी रेट 68.01 प्रतिशत पर पहुंच गया है l पॉजिटिविटी रेट 14.10 प्रतिशत है l
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामले 9518 से ज्यादा दर्ज किये गए है l
वही मरने वालों का आंकडा 24 घंटे में 258 तक पहुँच गया है l
पिछले 10 दिनों में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू हो गया है l रोज करीब-करीब 30-40 हजार से ज्यादा केस आ रहे है l
india-corona-cases-updates total-cases-1118043 death-toll-27494
- 9 जुलाई – 24,879 नए केस
- 10 जुलाई – 26,506 नए केस
- 11 जुलाई – 27,114 नए केस
- 12 जुलाई – 28,637 नए केस
- 13 जुलाई – 28,701 नए केस
- 14 जुलाई – 28,701 नए केस
- 15 जुलाई – 29,429 नए केस
- 16 जुलाई – 32,695 नए केस
- 17 जुलाई – 34,956 नए केस
- 18 जुलाई – 34,884 नए केस
- 19 जुलाई – 38,902 नए केस
- 20 जुलाई – 40,425 नए केस
दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीज की संख्या 1,22,793 के पार पहुँच गयी है l
तो मुंबई में भी कोरोना संक्रमित 1 लाख को पार कर चुके है l
आज (20 july) देश में कोरोना के कुल 40,425 नए केस दर्ज किये गएl
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 11,18,043 हो गयी है l इसमें से एक्टिव केस 3,90,459 हैl
पिछले 24 घंटे में 681 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 27,497 हो गयी है l
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 22,664 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 7,00,087 मरीज ठीक हो चुके हैl
देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l
वही राज्यों में महाराष्ट्र-310455 मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर बना हुआ है l
इसके पीछे तमिलनाडू-170693, दिल्ली-122793,कर्नाटका-53772,आंध्रप्रदेश-49650, गुजरात-48355, उत्तरप्रदेश-49247,तेलंगाना-45076, पश्चिमबंगाल-42487, राजस्थान-29434 सहित कई राज्य आते है l
राज्यों के अनुसार कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l
- महाराष्ट्र – 3,10,455 मौतें – 11,854
- तमिलनाडू – 1,70,693 मौतें – 2,481
- दिल्ली – 1,22,793 मौतें – 3,628
- कर्नाटक – 63,772 मौतें – 1,321
- आंध्रप्रदेश – 49,650 मौतें – 642
- उत्तर प्रदेश – 49,247 मौतें – 1,146
- गुजरात – 48,355 मौतें – 2,142
- तेलंगाना – 45,076 मौतें – 415
- वेस्ट बंगाल – 42,487 मौतें – 1112
- राजस्थान – 29,434 मौतें – 559
- बिहार – 26,569 मौतें – 217
- हरियाणा – 26,164 मौतें – 349
- असम – 23,999 मौतें – 57
- मध्य प्रदेश -22,600 मौतें – 721
- ओडिशा – 17,436 मौतें – 91
- जम्मू कश्मीर – 13,899 मौतें – 244
- केरल – 12,480 मौतें – 42
- पंजाब – 10,100 मौतें – 254
- झारखंड – 5,535 मौतें – 49
- छतीसगढ़ – 5,407 मौतें – 24
- उत्तराखंड – 4,515 मौतें – 52
- गोवा – 3,657 मौत – 22
- त्रिपुरा – 2,878 मौत – 5
- पांडेचेरी – 1,999 मौत – 28
- मणिपुर – 1,911 मौत – 0
- हिमाचल प्रदेश – 1,483 मौतें – 12
- लद्दाख – 1,178 मौतें – 2
- नागालेंड – 988 मौतें – 0
- अरुणाचल प्रदेश – 740 मौत – 3
- चंडीगढ़ – 717 मौतें – 11
- दादर नगर हवेली & दमन & दिउ- 605 मौत – 2
- मेघालय – 450 मौते – 2
- मिजोरम – 284 मौत – 0
- सिक्किम – 283 मौत – 0
- अंडमान निकोबार – 203 मौतें – 0
एक दिन में कोरोना के 38,902 नए केस, स्वास्थ्य मंत्रालय हुआ देश से गायब, कुल मामलें – 10,77,618
देश में कोरोना से हालात काफी चिंताजनक है l इस समय कोरोना से महाराष्ट्र व तमिलनाडु में हालात काफी ख़राब है l
हालात यह है कि आज कोरोना के मामले में भारत विश्व में तीसरे नंबर पर आ गया है l