jee-main-result-2020-result news-updates-in-hindi
नई दिल्ली (समयधारा) : JEE Main Result 2020 इस साल ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन (Main) में 24 स्टूडेंट्स 100 पर्सेंटाइल लाने में कामयाब रहे हैं।
100 पर्सेंटाइल लाकर टॉप करने वाले राज्यों अनुसार यह रही लिस्ट :
- तेलंगाना : 8 छात्र
- दिल्ली : 5 छात्र
- राजस्थान : 4 छात्र
- आंध्र प्रदेश : 3 छात्र
- हरियाणा : 2 और
- गुजरात – 1 छात्र
- महाराष्ट्र – 1 छात्र
अगर बात करें पिछले साल की तो पिछले साल (2019) में भी 24 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल हासिल हुआ था।
उस वक्त तेलंगाना और राजस्थान का प्रदर्शन सबसे अच्छा था। तब दोनों राज्यों के 4-4 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल आया था।
अगर रिजल्ट चेक करना है तो आप इन साइट पर क्लिक करके नतीजे चेक कर सकते हैं.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार देर रात नतीजों का ऐलान किया था।
2019 से JEE (Main) की परीक्षा हर साल दो बार होती है। पहली परीक्षा जनवरी में हुई थी,
और दूसरी परीक्षा कोरोनावायरस महामारी की वजह से टल गई थी।
इस परीक्षा का छात्र, अभिभावक और कुछ राज्यों की सरकारें विरोध कर रही थीं,
लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ये परीक्षाएं 1 से 6 सितंबर के बीच 12 शिफ्ट में हुईं।
jee-main-result-2020-result news-updates-in-hindi