बिहार की राजनीति के दिग्गज नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन
रघुवंश प्रसाद सिंह की तबीयत बिगड़ने के उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था, दिल्ली एम्स में उन्होंने आखिरी सांस ली
उनके निधन पर कई प्रधानमंत्री मोदी, लालू प्रसाद यादव सहित कई लोगों ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी l
लालू यादव ने ट्वीट कर कहा l
‘प्रिय रघुवंश बाबू! ये आपने क्या किया? मैनें परसों ही आपसे कहा था आप कहीं नहीं जा रहे है,
लेकिन आप इतनी दूर चले गए. नि:शब्द हूँ. दुःखी हूँ. बहुत याद आएँगे.’
प्रिय रघुवंश बाबू! ये आपने क्या किया?
मैनें परसों ही आपसे कहा था आप कहीं नहीं जा रहे है। लेकिन आप इतनी दूर चले गए।
नि:शब्द हूँ। दुःखी हूँ। बहुत याद आएँगे।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 13, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया
बिहार के लोकप्रिय नेता रघुवंश प्रसाद सिंह जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। उनका जीवन बिहार के विकास के लिए समर्पित रहा।
उन्होंने हमेशा सामाजिक जीवन के उच्च आदर्शों का पालन किया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे एवं शोक की इस घड़ी में परिजनों-प्रशंसकों को संबल दे। ओम शांति!
बिहार के लोकप्रिय नेता रघुवंश प्रसाद सिंह जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। उनका जीवन बिहार के विकास के लिए समर्पित रहा। उन्होंने हमेशा सामाजिक जीवन के उच्च आदर्शों का पालन किया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे एवं शोक की इस घड़ी में परिजनों-प्रशंसकों को संबल दे। ओम शांति! pic.twitter.com/TtCzVoI8Uq
— Narendra Modi (@narendramodi) September 13, 2020
वही केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने ट्वीट कर कहा
केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर शोक जताया है।
दिवंगत राजनेता को याद करते हुए पासवान ने कहा कि वह पूरी जिंदगी सामाजिक न्याय और शोषितों, वंचितों व पिछड़ों के हक की लड़ाई लड़ते रहे।
”राजद के वरिष्ठ नेता रहे रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन बिहार की राजनीति के लिए बड़ा आघात है। रघुवंश बाबू ने हमेशा मुद्दों पर आधारित राजनीति की।”
former-union-minister raghuvansh-prasad-singh dies in-delhi-aiims
सांस लेने में तकलीफ के चलते गृहमंत्री अमित शाह फिर से AIIMS में भर्ती