Highlights MIvsKXIP : 48 रन से पंजाब पर धमाकेदार जीत से मुंबई टॉप पर
IPL 2020 13th Match : पोलार्ड मैन ऑफ़ द मैच, पॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस ने अच्छी रन रेट के आधार पर नंबर 1 स्थान पर काबिज हो गयी
highlights mumbai-indians-beat-kings-eleven-punjab-by-48-run man-of-the-match-pollard
अबू धाबी (समयधारा) : आज आईपीएल 2020 (IPL 13) का 13वां मुकाबला KXIP बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है l
इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनायें l
जवाब में पंजाब की पूरी टीम 8 विकेट के नुकसान पर महज 143 रन ही बना सकी l इस तरह से पंजाब यह मैच 48 रन से हार गया l
अंतिम ओवर में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले वेस्टइंडीज के खिलाडी पोलार्ड को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया l
उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में 47 महत्वपूर्ण रन बनायें l पॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस ने अच्छी रन रेट के आधार पर नंबर 1 स्थान पर काबिज हो गयी l
highlights mumbai-indians-beat-kings-eleven-punjab-by-48-run man-of-the-match-pollard
मैच की शुरुआत में पंजाब ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l मुंबई इंडियंस ने अपने दो विकेट जल्द खो दिए l
पर दूसरें छोर पर कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी कर रहे है l उनका साथ पिछले मैच में 99 रन बनाने वाले ईशान किशन निभा रहे है l
14 ओवर में एक समय मुंबई का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 87 रन ही था।
लेकिन 15वें ओवर से पहले रोहित और फिर पोलार्ड और पंड्या ने ऐसा रंग जमाया कि
इन 3 बल्लेबाजों ने अंतिम 6 ओवरों में 104 रन ठोककर पंजाब को बैकफुट पर ला दिया।
यहां से पंजाब की टीम पर ऐसा दबाव बना कि वह पूरे मैच में इससे नहीं उबर पाई।
192 रन का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम के लिए आज सब कुछ अच्छा नहीं था l उसका कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया l
शानदार फॉर्म में चल रहे मयंक अग्रवाल (25) ने यहां भी अच्छी शुरुआत की थी।
highlights mumbai-indians-beat-kings-eleven-punjab-by-48-run man-of-the-match-pollard
लेकिन जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले (पारी के 5वें) ओवर में मयंक को बोल्ड कर दिया। अगले ही ओवर में करुण नायर (0) क्रुणाल पंड्या की गेंद पर बोल्ड हो गए।
इस तरह किंग्स ने पावर के भीतर ही 38 रन तक अपने दो विकेट गंवा दिए।कप्तान केएल राहुल (17) उनके हमनाम राहुल चाहर ने अपना शिकार बना लिया।
9वें ओवर में यह किंग्स का तीसरा विकेट था। इसके बाद निकोलस पूरन और ग्लेन मैक्सवेल की जोड़ी ने अगले 5 ओवर तक विकेट बचाकर जरूर खेला,
लेकिन 41 रन की इस साझेदारी को जेम्स पैटिंसन ने पूरन को आउट कर तोड़ दिया।
अगले ही ओवर में ग्लेन मैक्सवेल (11) भी दबाव में आउट हो गए।पंजाब की टीम बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी और जल्दी ही बिखर गई थी।
यहां से उसके युवा बल्लेबाज निकोलस पूरन ने तो शानदार बल्लेबाजी कर उसे इस संकट से उबारने का भरपूर प्रयास किया ,
highlights mumbai-indians-beat-kings-eleven-punjab-by-48-run man-of-the-match-pollard
लेकिन उन्हें किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। पूरन ने 27 गेंद में सर्वाधिक 44 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
191 रन की सुरक्षा करना मुंबई की दमखम भरी गेंदबाजी के लिए कोई मुश्किल काम नहीं था। शुरुआत 3 ओवर भले पंजाब के नाम रहे हों
लेकिन एक बार जब जसप्रीत बुमराह ने मयंक को आउट कर पंजाबी खेमे में सेंध मारी तो फिर उसके बाकी के गेंदबाज भी हावी हो गए।
इस मैच में बुमरहा (2/18), जेम्स पैटिन्सन (2/28) और राहुल चाहर (2/26) ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
इनके अलावा ट्रेंट बोल्ट और क्रुणाल पंड्या ने भी 1-1 विकेट हासिल किया।
highlights mumbai-indians-beat-kings-eleven-punjab-by-48-run man-of-the-match-pollard