breaking_news

Highlights KKRvCSK : कोलकाता ने चेन्नई को 10 रन से हराया, MOM-राहुल त्रिपाठी

IPL 2020 21वां मुकाबला : मैन ऑफ द मैच राहुल त्रिपाठी, KKR 16-CSK 157/5, कोलकाता ने चेन्नई को हराया

highlights kolkata-knight-riders-beat-chennai-super-king-by-10-run man-of-the-match-rahul-tripathi

अबू धाबी (समयधारा) : आईपीएल 2020 के 21वें मुकाबलें में चेन्नई का कोलकाता से सामना हुआ l 

इस मुकाबले में कोलकाता ने चेन्नई की टीम को 10 रन से हरा दिया l 

कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए  मैन ऑफ द मैच राहुल त्रिपाठी ने 81 रन की बदौलत सभी विकेट खोकर 167 रन बनाए।

जवाब में चेन्नै की टीम 5 विकेट पर 157 रन बना सकी। केकेआर की यह 5 मैचों में तीसरी जीत रही l 

और वह पॉइंट टेबल में मुंबई और दिल्ली के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।

शेन वॉटसन ने चेन्नै को अच्छी शुरुआत तो दी और टीम को मजबूती प्रदान तो की पर आखिरी के 10 ओवरों में केकेआर ने जोरदार कमबैक किया  l

वही चेनई के हाथ में आये मैच को गवां दिया  इस तरह से कोलकता ने  मैच 10 रनों से अपने नाम कर लिया।

highlights kolkata-knight-riders-beat-chennai-super-king-by-10-run man-of-the-match-rahul-tripathi 

इससे पहले कोलकाता की टीम ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l

सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (81) के शानदार अर्धशतक के बावजूद चेन्नै सुपर किंग्स ने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 167 रन पर समेट दिया।

त्रिपाठी ने 51 गेंद में आठ चौके और तीन छक्के की मदद से 81 रन बनाए, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से अच्छा साथ नहीं मिला।

उनके अलावा नाइट राइडर्स का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया।

सुपर किंग्स की ओर से बर्थडे बॉय ड्वेन ब्रावो ने 37 रन देकर तीन जबकि कर्ण शर्मा ने 25, सैम करन ने 26 और शार्दुल ठाकुर ने 28 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।

नाइट राइडर्स की टीम अंतिम 10 ओवर में 74 रन ही जोड़ सकी।

highlights kolkata-knight-riders-beat-chennai-super-king-by-10-run man-of-the-match-rahul-tripathi 

इयॉन मॉर्गन (07) कुछ खास नहीं कर सके। त्रिपाठी ने नए स्पैल के लिए आए चाहर पर चौके और छक्के के साथ रन गति बढ़ाने का प्रयास किया

लेकिन आंद्रे रसल (2) शार्दुल की गेंद पर धोनी को कैच दे बैठे। त्रिपाठी ने ब्रावो पर चौका जड़ा

लेकिन इसी तेज गेंदबाज की गेंद पर स्लिप में शेन वॉटसन को कैच दे बैठे। उन्होंने 51 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके और तीन छक्के मारे।

पैट कमिंस (नाबाद 17) ने शार्दुल पर चौके और छक्के के साथ 18वें ओवर में टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया।

करन ने कार्तिक को आउट किया जबकि ब्रावो ने कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी को पविलियन भेजा।

अब 168 रन का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने मजबूत शुरुआत की l 

highlights kolkata-knight-riders-beat-chennai-super-king-by-10-run man-of-the-match-rahul-tripathi 

शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस ने अच्छी शुरुआत दी। हालांकि, पिछले मैच में फिफ्टी जड़ने वाले डु प्लेसिस 10 गेंदों में महज 17 रन बना सके।

उन्हें युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी ने विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया।

इसके बाद शेन वॉटसन और अंबाती रायुडू ने मोर्चा संभाला और टीम को आगे ले गए।

इस दौरान रायुडू जहां संभलकर खेलते दिखे तो पंजाब के खिलाफ फिफ्टी जड़कर फॉर्म पाने वाले वॉटसन अपने अंदाज में नजर आए।

उन्होंने कमिंस और मावी पर खूब रन बटोरे। टीम का स्कोर 99 रन था तभी कमलेश नागरकोटी को बड़ी हिट लगाने के चक्कर में अंबाती रायुडू (30 रन, 27 गेंद, 3 चौके) शुभमन गिल के हाथों लपक लिए गए।

उनके और वॉटसन के बीच दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी हुई।

highlights kolkata-knight-riders-beat-chennai-super-king-by-10-run man-of-the-match-rahul-tripathi 

रायुडू के आउट होने के बाद कप्तान धोनी खुद टॉप ऑर्डर पर उतरे। इस दौरान शेन वॉटसन ने 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर 39 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की।

इस सीजन में यह उनकी लगातार दूसरी हाफ सेंचुरी रही।

हालांकि, अगला ओवर करने आए सुनील नरेन ने उन्हें पहली ही गेंद पर LBW करते हुए चेन्नै को तीसरा झटका दे दिया।

वॉटसन ने 40 गेंदों में 6 चौके और एक छक्का लगाया। आखिरी के दो ओवरों में सीएसके को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे।

मैदान पर रविंद्र जडेजा और केदार जाधव थे। 19वां ओवर करने आए सुनील नरेन ने अच्छी गेंदबाजी की और सिर्फ 10 रन ही बनाने दिए।

highlights kolkata-knight-riders-beat-chennai-super-king-by-10-run man-of-the-match-rahul-tripathi 

इसके बाद आंद्रे रसल आखिरी ओवर करने आए। इस ओवर में जडेजा ने दो चौके और एक सिक्स जरूर लगाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

केकेआर के लिए शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, कमलेश नागरकोटी, सुनील नरेन और आंद्रे रसल ने एक-एक विकेट झटका।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button