breaking_newsअन्य ताजा खबरेंचटपट चुटकले व शायरीदेशलाइफस्टाइलशायरी

Happy Dussehra 2020: दशहरा है आज, इन शुभकामनाओं से भेजें ये प्यारे एहसास

इस वर्ष दशहरा 25 अक्टूबर 2020 (रविवार) को धूमधाम से मनाया जा रहा है...

नई दिल्ली:Happy Dussehra 2020 Hindi wishes message-आज देशभर में दशहरे (Dussehra) की धूम है। नवरात्रि (Navratri 2020) में सर्वाधिक लोकप्रिय पर्व विजयादशमी(Vijayadashami) उर्फ दशहरा ही है।

अधर्म पर धर्म, असत्य पर सत्य और अहंकार पर स्वाभिमान की जीत का प्रतीक है दशहरा। हम अपने रोजमर्रा के जीवन में कई प्रकार के रावणों से मिलते है और हर दिन उन्हें जलाते भी है।

यह रावण है-लालच,अहंकार,गुस्सा,झूठ और बनावट। प्रतिदिन ये भाव रावण की तरह प्रत्येक मनुष्य के स्वभाव में आते है और हम सभी इनसे लड़ते है और रिश्तों की खातिर इन्हें जलाते भी है।

चूंकि इन रावणों के चलने से ही हमारी जिंदगी में प्रत्येक दिन दशहरा की तरह रोशन हो सकता है।

इस वर्ष दशहरा 25 अक्टूबर 2020 (रविवार) को धूमधाम से मनाया जा रहा है। भले ही कोरोनावायरस के कारण वो पहले जैसी रौनक और धूम नहीं है लेकिन हर्षोल्लास और रीति-रिवाजों में कोई कमी इस बार भी नहीं है।

भले ही आज दशहरा पर आज आप अपनों से दूर हो लेकिन दशहरे की शुभकामनाओं(Happy Dussehra 2020)के साथ आप प्रियजनों के करीब जा सकते है।

इसलिए आज हम खास आपके लिए लाएं है-दशहरा 2020 के शुभकामना संदेश(Happy Dussehra 2020 Hindi wishes message),विजयादशमी के मैसेज(vijaya dashmi message),

विजयादशमी की हिंदी शायरी (vijaya dashmi- Hindi shayari), दशहरा की विशेज इमेजेस और कोट्स(dussehra images-status), जिन्हें भेजकर आप अपने दोस्तों,प्रियजनों और रिश्तेदारों को भेज सकते है:

 

Happy Dussehra 2020 Hindi wishes message:

happy-dussehra-2020-hindi-wishes-message--vijaya-dashmi--hindi-shayari_optimized

दशहरा का यह पावन त्यौहार,

जीवन में लाए खुशियां अपार,

श्री राम जी करें आपके घर सुख की बरसात,

शुभकामना हमारी करें स्वीकार!

दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं

 

happy-dussehra-2020-hindi-wishes-message-1_optimized

नफरत,भेदभाव,लालच और अहंकार के रावण को,

प्यार,समानता, समर्पण और स्वाभिमान से है जलाना,

इस वर्ष हम सबको ऐसे है दशहरा मनाना

       Happy Dussehra 2020

 

happy-dussehra-2020-hindi-wishes-message--vijaya-dashmi--hindi-shayari-dussehra-images-status-3_optimized

इस दशहरे मेरे भाई बस इतना तू काम कर,

मन में बैठा है जो तेरे, उस रावण का सर्वनाश कर।।

       Happy Dussehra 2020

 

vijaya-dashmi--hindi-shayari-dussehra-images-status_optimized

शान्ति अमन के इस देश से अब बुराई को मिटाना होगा,

रावण का दहन करने आज फिर राम को आना ही होगा।

 Happy Dussehra 2020

 

happy-dussehra-2020-hindi-wishes-message-2_optimized

खुशियों का त्योहार, प्यार की बौछार, मिठाइयों की बहार,

इस दशहरा के शुभ दिन आपको मिले खुशियाँ हज़ार

 Happy Dussehra 2020

 

happy-dussehra-message,-vijaya-dashmi,-hindi-shayari,-dussehra-images-4_optimized

आज की नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,

आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,

दे जाएं इतनी खुशियां ये दशहरा आपको,

कि ख़ुशियां भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाएं।

Happy Dussehra 2020

 

समयधारा की ओर से आप सभी को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Dussehra 2020!

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button