Happy Dussehra 2020: दशहरा है आज, इन शुभकामनाओं से भेजें ये प्यारे एहसास
इस वर्ष दशहरा 25 अक्टूबर 2020 (रविवार) को धूमधाम से मनाया जा रहा है...
नई दिल्ली:Happy Dussehra 2020 Hindi wishes message-आज देशभर में दशहरे (Dussehra) की धूम है। नवरात्रि (Navratri 2020) में सर्वाधिक लोकप्रिय पर्व विजयादशमी(Vijayadashami) उर्फ दशहरा ही है।
अधर्म पर धर्म, असत्य पर सत्य और अहंकार पर स्वाभिमान की जीत का प्रतीक है दशहरा। हम अपने रोजमर्रा के जीवन में कई प्रकार के रावणों से मिलते है और हर दिन उन्हें जलाते भी है।
यह रावण है-लालच,अहंकार,गुस्सा,झूठ और बनावट। प्रतिदिन ये भाव रावण की तरह प्रत्येक मनुष्य के स्वभाव में आते है और हम सभी इनसे लड़ते है और रिश्तों की खातिर इन्हें जलाते भी है।
चूंकि इन रावणों के चलने से ही हमारी जिंदगी में प्रत्येक दिन दशहरा की तरह रोशन हो सकता है।
इस वर्ष दशहरा 25 अक्टूबर 2020 (रविवार) को धूमधाम से मनाया जा रहा है। भले ही कोरोनावायरस के कारण वो पहले जैसी रौनक और धूम नहीं है लेकिन हर्षोल्लास और रीति-रिवाजों में कोई कमी इस बार भी नहीं है।
भले ही आज दशहरा पर आज आप अपनों से दूर हो लेकिन दशहरे की शुभकामनाओं(Happy Dussehra 2020)के साथ आप प्रियजनों के करीब जा सकते है।
इसलिए आज हम खास आपके लिए लाएं है-दशहरा 2020 के शुभकामना संदेश(Happy Dussehra 2020 Hindi wishes message),विजयादशमी के मैसेज(vijaya dashmi message),
विजयादशमी की हिंदी शायरी (vijaya dashmi- Hindi shayari), दशहरा की विशेज इमेजेस और कोट्स(dussehra images-status), जिन्हें भेजकर आप अपने दोस्तों,प्रियजनों और रिश्तेदारों को भेज सकते है:
Happy Dussehra 2020 Hindi wishes message:
दशहरा का यह पावन त्यौहार,
जीवन में लाए खुशियां अपार,
श्री राम जी करें आपके घर सुख की बरसात,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार!
दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं
नफरत,भेदभाव,लालच और अहंकार के रावण को,
प्यार,समानता, समर्पण और स्वाभिमान से है जलाना,
इस वर्ष हम सबको ऐसे है दशहरा मनाना
Happy Dussehra 2020
इस दशहरे मेरे भाई बस इतना तू काम कर,
मन में बैठा है जो तेरे, उस रावण का सर्वनाश कर।।
Happy Dussehra 2020
शान्ति अमन के इस देश से अब बुराई को मिटाना होगा,
रावण का दहन करने आज फिर राम को आना ही होगा।
Happy Dussehra 2020
खुशियों का त्योहार, प्यार की बौछार, मिठाइयों की बहार,
इस दशहरा के शुभ दिन आपको मिले खुशियाँ हज़ार
Happy Dussehra 2020
आज की नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाएं इतनी खुशियां ये दशहरा आपको,
कि ख़ुशियां भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाएं।
Happy Dussehra 2020
समयधारा की ओर से आप सभी को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Dussehra 2020!