बिहार विधानसभा चुनाव 2020: आज पहले चरण में शाम 6 बजे तक 53 फीसदी से अधिक मतदान
चुनाव आयोग ने बुधवार को मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है....
Bihar Assembly Elections 2020 voting for first phase today
पटना : आज बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में पहले चरण (first phase) के लिए मतदान (Voting) शुरू (Bihar Assembly Elections 2020) हो गया है।
मतदान में शुरू में कई जगहों पर EVM और VVPAT मशीनों में परेशानी की न्यूज आई लेकिन फिर मतदान में अधिकता दिखाई दी। शाम 6बजे तक 53.54 फीसदी मतदान हो चुका है। राजधानी पटना में अब तक 52.52 फीसदी मतदान हुआ है।
इससे पहले, सुबह 9:30 बजे तक 7.1फीसदी मतदान हुआ है। बिहार में पहले चरण की वोटिंग बुधवार 28 अक्टूबर 2020 सुबह सात बजे शुरू हुई है,जिसमें 16 जिलों की 71 सीटों के लिए मतदाता अपना मत डालने जा रहे है।
चुनाव आयोग(Election commission) ने बुधवार को मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।
कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान कार्यक्रम शुरू हो गया है। इस बार मतदान शाम छह बजे तक ही है।
आज बिहार के मतदाता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आठ मंत्रियों की किस्मत का फैसला करने जा रहे है। लेकिन इसके साथ ही बिहार की राजधानी पटना, दरभंगा और मुज्जफरपुर में दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दरभंगा और पश्चिमी चंपारण में अपना प्रचार-प्रसार जोर शोर से कर रहे है।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि इन 71 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे कड़ी निगरानी और सुरक्षा पुलिस ख्ता व्यवस्था के बीच तथा Covid-19 को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया।
Bihar Assembly Elections 2020 voting for first phase today
हालांकि वोटिंग में खलल डालने की औरंगाबाद में नक्सलियों की कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है।
उन्होंने बताया कि आज दो करोड़ 14 लाख 84 हजार 787 मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग करेंगे।
संजय ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. कुल 31,380 मतदान केन्द्रों के लिए 31,380-31,380 सेट EVM और VVPAT का प्रबंध किया गया है।
उन्होंने बताया कि आज जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है उनमें से 35 संवेदनशील और कुछ अतिसंवेदनशील हैं जहां मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम पांच एवं चार बजे निर्धारित किया गया है,जबकि बाकी अन्य विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा।
संजय ने बताया कि प्रथम चरण के 71 विधानसभा सीटों में से क्षेत्रवार सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र चैनपुर है, मतदातावार सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र हिलसा है
तथा मतदातावार ही सबसे छोटा क्षेत्र बरबीघा है. इसी तरह प्रथम चरण में गया टाउन विधानसभा क्षेत्र से इस बार सबसे ज्यादा प्रत्याशी (27) तथा कटोरिया से सबसे कम प्रत्याशी (5) मैदान में हैं
Bihar Assembly Elections 2020 voting for first phase today
चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी 41 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जिसमें से 35 सीटें वैसी हैं जहां से जदयू(JDU) चुनाव लड़ रही है। पहले चरण में प्रमुख उम्मीदवारो में राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण पदक जीतने वाली श्रेयसी सिंह जमुई से चुनाव मैदान में है।
उनका मुकाबला राजद के विजय प्रकाश से है जो पूर्व केंद्रीय मंत्री और लालू प्रसाद के करीबी माने जाने वाले जयप्रकाश नारायण यादव के भाई है। जमुई लोकसभा सीट से सांसद लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान हैं।
वहीं, जय प्रकाश नारायण यादव की पुत्री दिव्या प्रकाश तारापुर सीट से चुनाव लड़ रही हैं. पहले चरण के चुनाव में राज्य मंत्रिमंडल के छह सदस्य किस्मत आजमा रहे हैं
जिसमे गया शहर से प्रेम कुमार, लखीसराय से विजय कुमार सिन्हा, बांका से राम नारायण मंडल, जहानाबाद से कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, दिनारा से जयकुमार सिंह, राजपुर से संतोष कुमार निराला शामिल हैं।
Bihar Assembly Elections 2020 voting for first phase today
(इनपुट एजेंसी से भी)