
live assembly election results 2021 news updates in hindi
नई दिल्ली (समयधारा) : देश के 5 राज्यों के चुनाव नतीजों का आज दिन है l सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो चुकी है l
खबर लिखें जाने तक बंगाल में TMC बढ़त बनायें हुए है l वही बीजेपी भी काटें की टक्कर दे रही है l
उल्लेखनीय है कि देश के 5 राज्यों में चुनाव हो चुके हैं। इन 5 राज्यों में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु,, असम, केरल, और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी शामिल है।
वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। ये विधान सभा के चुनाव 8 चरणों में हुए थे।
असम में 3 चरणों में वोटिंग हुई। तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में एक ही चरण में चुनाव हो गए थे।
5 राज्यों में कुल 2,354 केंद्रों में काउंटिंग होगी। केरल में 633, असम में 331, तमिलनाडु में 256 और पुडुचेरी में 31 केंद्र बनाए गए हैं।
इससे पहले एग्जिट पोल (EXIT POLL) के नतीजों में बीजेपी और TMC के बीच काटें की टक्कर बताई गयी थी l
live assembly election results 2021 news updates in hindi
बंगाल-असम-तमिलनाडु-पुड्डुचेरी-केरल में बीजेपी पास या फेल, जानें सभी चैनलों का EXIT POLL खेल

देशभर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच 5 राज्यों के चुनाव कल समाप्त हो गए है l
तमिलनाडु (West Bengal) विधानसभा चुनाव के आठवें और आखिरी चरण का मतदान समाप्त होते ही,
लगभग सभी चैनल अपने-अपने EXIT POLL सामने लेकर आ गए l
चुनाव आयोग ने सभी मीडिया संस्थानों और न्यूज चैनलों को ये निर्देश दे दिया था कि वो शाम को साढ़े सात बजे से पहले एग्जिट पोल नहीं दिखा सकते।
शाम 7 बजते ही सभी एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने लगे l
तमिलनाडु में TMC प्रमुख ममता बनर्जी BJP को मात देकर एक बार फिर वापसी करती दिख रही हैं।
एक्जिट पोल की मानें तो असम में सीएम सर्बानंद सोनोवाल के नेतृत्व वाली BJP सरकार की फिर वापसी हो सकती है।
चलियें अब जानतें है – 5 राज्यों के एग्जिट पोल (EXIT POLL) और पोल ऑफ़ पोल (POLL OF POLL) क्या है.
live assembly election results 2021 news updates in hindi
असम (ASSAM):
India Today-Axis My India के एग्जिट पोल की मानें तो असम की 126 सीटों में से BJP गठबंधन को 75 से 85 और कांग्रेस को 40-50 सीटें मिल सकती हैं, वहीं अन्य के खाते में 1 से 4 सीटें जा सकती हैं।
P-MARQ के एग्जिट पोल के मुताबिक,असम की 126 विधानसभा सीटों में से सत्ताधारी BJP गठबंधन को 62-70 सीटें मिल रही हैं। जबकि कांग्रेस को 56-64 सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा अन्य को 0-4 सीटें मिलती दिख रही है।
Republic-CNX के एग्जिट पोल की मानें असम की 126 सीटों में से BJP गठबंधन को 74-84 और कांग्रेस को 40-50 सीटें मिल सकती हैं, वहीं अन्य के खाते में 1 से 3 सीटें जा सकती हैं।
live assembly election results 2021 news updates in hindi
INDIA NEWS JAN KI BAAT के एग्जिट पोल में BJP गठबंधन को 68 से 78 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं। वहीं, कांग्रेस के खाते में 48-58 सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा अन्य को 0 सीट मिल सकती हैं।
News24 Today’s Chanakya के एग्जिट पोल के मुताबिक, असम की 126 विधानसभा सीटों में से सत्ताधारी BJP गठबंधन को 61-79 सीटें मिल रही हैं। जबकि कांग्रेस को 47-65 सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा अन्य को 0-3 सीटें मिलती दिख रही है।
और अगर पोल ऑफ़ पोल यानि महापोल की बात करें तो असम में सत्ताधारी बीजेपी फिर सत्ता में वापसी कर रही है l
महापोल में बीजेपी गठबंधन को 73 कांग्रेस गठबंधन को 51 व अन्य के खाते में 2 सीटें जाती दिखाई दे रही है l
live assembly election results 2021 news updates in hindi

तमिलनाडु :
# ABP C Voter ExitPoll के मुताबिक, तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों में कांग्रेस-DMK गठबंधन को 160-172 सीटें मिल सकती हैं। वहीं BJP+ गठबंधन को 58-70 सीटें मिलती दिख रही हैं। इसके अलावा 1-2 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं l
live assembly election results 2021 news updates in hindi
INDIA NEWS JAN KI BAAT के एग्जिट पोल के मुताबिक, तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों में DMK गठबंधन को 110-123 सीटें मिल सकती हैं। वहीं BJP+ गठबंधन को 102-123 सीटें मिलती दिख रही हैं। इसके अलावा 7 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैंl
India Today-Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक, तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों में कांग्रेस-DMK गठबंधन को 175-195 सीटें मिल सकती हैं। वहीं BJP+ गठबंधन को 38-54 सीटें मिलती दिख रही हैं। इसके अलावा 1-9 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं l
News24 Today’s Chanakya के एग्जिट पोल के मुताबिक, तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों में कांग्रेस-DMK गठबंधन को 175 सीटें मिल सकती हैं। वहीं BJP+ गठबंधन को 57 सीटें मिलती दिख रही हैं। इसके अलावा 2 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं l
P-MARQ के एग्जिट पोल के मुताबिक, तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों में कांग्रेस-DMK गठबंधन को 165-190 सीटें मिल सकती हैं। वहीं BJP+ गठबंधन को 40-65 सीटें मिलती दिख रही हैं। इसके अलावा 1-6 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं l
live assembly election results 2021 news updates in hindi
Republic-CNX के एग्जिट पोल के मुताबिक, तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों में कांग्रेस-DMK गठबंधन को 160-170 सीटें मिल सकती हैं। वहीं BJP+ गठबंधन को 58-68 सीटें मिलती दिख रही हैं। इसके अलावा 0-2 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं l
और अगर पोल ऑफ़ पोल यानि महापोल की बात करें तो तमिलनाडु में DMK+ सत्ता में वापसी कर रही है l महापोल में DMK+ गठबंधन को 160 ADMK गठबंधन को 66 व अन्य के खाते में 7 सीटें जाती दिखाई दे रही है l

पुडुचेरी :
ABP और सी वोटर (C-VOTER-ABP) के एग्जिट पोल के मुताबिक, पुड्डुचेरी में BJP+ को 19-23 और कांग्रेस+ को 06-10 सीटें मिल सकती है।
INDIA NEWS JAN KI BAAT के एग्जिट पोल के मुताबिक, पुड्डुचेरी में BJP+ को 19-24 और कांग्रेस+ को 06-11 सीटें मिल सकती है।
live assembly election results 2021 news updates in hindi
India Today-Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक, पुड्डुचेरी में BJP+ को 20-24 और कांग्रेस+ को 06-10 सीटें मिल सकती है।
Republic-CNX Exit Poll के मुताबिक, पुड्डुचेरी में BJP+ को 16-20 और कांग्रेस+ को 11-13 सीटें मिल सकती है।
और अगर पोल ऑफ़ पोल यानि महापोल की बात करें तो पुद्दुचेरी में बीजेपी फिर सत्ता पर काबिज होती दिख रही है l महापोल में बीजेपी गठबंधन को 20 कांग्रेस गठबंधन को 9 व अन्य के खाते में 1 सीटें जाती दिखाई दे रही है l

केरल :
P-MARQ के एग्जिट पोल के मुताबिक, केरल में 140 विधानसभा सीटों में LDF गठबंधन को 72-79 सीटें मिल सकती हैं। वहीं UDF को यहां 60-66 सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा भगवा पार्टी के खाते में 0-3 सीटें जा सकती हैं।
live assembly election results 2021 news updates in hindi
Republic-CNX के एग्जिट पोल के मुताबिक, केरल में 140 विधानसभा सीटों में LDF गठबंधन को 72-80 सीटें मिल सकती हैं। वहीं UDF को यहां 72-80 सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा भगवा पार्टी के खाते में 1-5 सीटें जा सकती हैं।
ABP और सी वोटर (C-VOTER-ABP) के एग्जिट पोल के मुताबिक, केरल में 140 विधानसभा सीटों में LDF गठबंधन को 72- सीटें मिल सकती हैं। वहीं UDF को यहां 62-68 सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा भगवा पार्टी के खाते में 0-2 सीटें जा सकती हैं।
INDIA NEWS JAN KI BAAT के एग्जिट पोल के मुताबिक, केरल में 140 विधानसभा सीटों में LDF गठबंधन को 64-76 सीटें मिल सकती हैं। वहीं UDF को यहां 61-71 सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा भगवा पार्टी के खाते में 2-4 सीटें जा सकती हैं।
News24 Today’s Chanakya के एग्जिट पोल के मुताबिक, केरल में 140 विधानसभा सीटों में LDF गठबंधन को 93-111 सीटें मिल सकती हैं। वहीं UDF को यहां 26-44 सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा भगवा पार्टी के खाते में 0-6 सीटें जा सकती हैं।
live assembly election results 2021 news updates in hindi
और अगर पोल ऑफ़ पोल यानि महापोल की बात करें तो केरल में सत्ताधारी LDF फिर सत्ता में वापसी कर रही है l महापोल में LDF गठबंधन को 77 सीटें कांग्रेस गठबंधन को 61 बीजेपी गठबंधन को 72 अन्य के खाते में 1 सीट जाती दिखाई दे रही है l

पश्चिम बंगाल :
ABP और सी वोटर (C-VOTER-ABP) के एग्जिट पोल के मुताबिक, बंगाल में TMC+ को 152 से 164 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं। वहीं, BJP के खाते में 109-121 सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा लेफ्ट को 14 से 25 सीट मिल सकती हैं।
live assembly election results 2021 news updates in hindi
INDIA NEWS JAN KI BAAT के एग्जिट पोल के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में TMC+ को 118 से 134 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं। वहीं, BJP के खाते में 150-162 सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा लेफ्ट को 10 से 14 सीट मिल सकती हैं।
Republic-CNX के एग्जिट पोल के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में TMC+को 128 से 132 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं। वहीं, BJP के खाते में 138-148 सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा लेफ्ट को 11 से 21 सीट मिल सकती हैं।
India Today-Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की 292 विधानसभा सीटों में से सत्ताधारी #TMC को 130-156 सीटें मिल रही हैं। जबकि BJP को 134-160 सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा लेफ्ट को 0-2 सीटें मिलती दिख रही है।
News24 Today’s Chanakya के एग्जिट पोल के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की 292 विधानसभा सीटों में से सत्ताधारी #TMC को 169-191 सीटें मिल रही हैं। जबकि BJP को 97-119 सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा लेफ्ट को 0-4 सीटें मिलती दिख रही है।
P-MARQ के एग्जिट पोल के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की 292 विधानसभा सीटों में से सत्ताधारी #TMC को 152-172 सीटें मिल रही हैं। जबकि BJP को 112-132 सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा लेफ्ट को 10-20 सीटें मिलती दिख रही है।
Republic-CNX के एग्जिट पोल के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में TMC+ को 128 से 138 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं। वहीं, BJP के खाते में 138-148 सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा लेफ्ट को 11 से 21 सीट मिल सकती हैं।
live assembly election results 2021 news updates in hindi
और अगर पोल ऑफ़ पोल यानि महापोल की बात करें तो पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी TMC की फिर सत्ता में वापसी कर रही है l महापोल में TMC गठबंधन को 150 गठबंधन बीजेपी गठबंधन को 132 लेफ्ट गठबंधन को 9 व अन्य के खाते में 1 सीट जाती दिखाई दे रही है l
