![whatsapp all latest new features updates in hindi, पाइए बस एक क्लिक में व्हाट्सएप के लगभग सभी फाडू फीचर की जानकारी, whatsapp news in hindi](/wp-content/uploads/2021/06/gb-whatsapp_optimized.jpg)
whatsapp all latest new features updates in hindi
नईं दिल्ली (समयधारा) : टेक्नोलॉजी ऐसी चीज है की यह आपकी जिंदगी को बेहद ही आसान बना देती हैl
आज हम आपको व्हाट्सएप से जुड़ीं हर एक छोटे सी छोटे जरुरी जानकारी देंगे जो आपको इसका दीवाना बना देगी l
इनमे से कई सारी जानकारी जो आप जानते होंगे पर बहुत सी छोटी से ऐसी जानकारी है,
जो आपको न सिर्फ अच्छी तरह से व्हाट्सएप(WhatsApp) चलाने में मदद करेगी,
बल्कि इनमे से कई सारी जानकारी आपका व्हाट्सएप चलाने का तरीका सदा के लिए बदल देगी l
![How to use Whatsapp live location feature-whatsapp pe location kaise share kare-min](/wp-content/uploads/2021/07/How-to-use-Whatsapp-live-location-feature-whatsapp-pe-location-kaise-share-kare-min-300x197.jpg)
WhatsApp पर ऐसे शेयर करें अपनी live location,जानें कैसे करें बंद
सबसे पहले उन लोगों के लिए यह बता दे की व्हाट्सएप है क्या ..? क्या करता है..? (What can WhatsApp do)
whatsapp all latest new features updates in hindi
व्हाट्सएप(WhatsApp) एक मैसेजिंग एप है, जो आपके मेसेज को आपके फोटो को आपके विडियो को दूसरें तक भेजने का काम करती है l
![whatsapp new update-view once feature-disappeared images-videos after seen-1-min](/wp-content/uploads/2021/07/whatsapp-new-update-view-once-feature-disappeared-images-videos-after-seen-1-min-300x197.jpg)
Alert! WhatsAppपर आएं इस वेरिफिकेशन कोड को गलती से भी न करें शेयर,वर्ना…
यह एप न सिर्फ मेसेज भेजती है बल्कि यह कालिंग से लेकर वीडियो कालिंग तक इससे कर सकते है,
वो भी सिर्फ इंटरनेट/वाई-फाई के द्वारा l सरल शब्दों में अगर कहे तो यह आपका संदेश वाहक है l
आज यह एप लगभग हर मोबाइल में आपको मिलेगी l इसके बिना जीना लगभग अब मुश्किल ही है l
![WhatsApp update-WhatsApp-testing- Video Upload Quality-feature-1-min](/wp-content/uploads/2021/07/WhatsApp-update-WhatsApp-testing-Video-Upload-Quality-feature-1-min-300x197.jpg)
WhatsApp update-जल्द ही WhatsApp पर वीडियो की क्वालिटी सेट कर सकेंगे आप
अब बहुत से लोगों का यह सवाल भी है कि व्हाट्स एप में और रेगुलर टेक्स्ट मेसेज भेजने में क्या फर्क है..?
whatsapp all latest new features updates in hindi
( What is the difference between WhatsApp and regular texting? )
तो दोस्तों सिंपल सी लॉजिक है इसमें कोई बड़ा गणित नहीं है l टेक्स्ट मेसेज भेजने के लिए हमें फ़ोन नेटवर्क की जरुरत होती है l
![How to protect yourself being add in any unknown WhatsApp group-min](/wp-content/uploads/2021/06/How-to-protect-yourself-being-add-in-any-unknown-WhatsApp-group-min-300x197.jpg)
जब की व्हाट्स एप से मेसेज भेजने के लिए सिर्फ इंटरनेट कनेक्शन l इसलिय यह फ्री भी है l
वही हम व्हाट्स एप से वीडियो और ऑडियो मेसेज भी भेज सकते है l वीडियो शेयर भी कर सकते है l
WhatsApp View Once फीचर है जादू,Photos,Videos देखने के बाद खुद होंगे गायब
चलिए अब ज्यादा समय न लेते हुए व्हाट्सएप के लगभग सभी फाडू फीचर की जानकारी आपको देते है l
whatsapp all latest new features updates in hindi
![whatsapp-new-privacy-policy-protect-yourself-optional-apps-service-1_optimized](/wp-content/uploads/2021/01/whatsapp-new-privacy-policy-protect-yourself-optional-apps-service-1_optimized-300x197.jpg)
- टेक्स्ट मेसेजेस (Text Messages)
- ऑडियो मेसेजेस (Audio Messages)
- वीडियो मेसेजेस (Video Messages)
- ग्रुप मैसेजिंग (Group Messaging)
- व्हाट्सएप गायब होने वाले मैसेज (WhatsApp Disappearing Messages)
- स्टार मेसेज (Star* Message)
- ऑडियो-वीडियो (Audio-Video)
- व्हाट्सएप वोयस & वीडियो कॉल्स (WhatsApp Voice & Video Calls )
- ग्रुप कालिंग (Group Calling)
- फोटो भेजना (Send Photo)
- सेंड लाइव लोकेशन (Live Location)
- व्हाट्सएप बिज़नस फीचर (Whatsapp Business Features)
- व्हाट्सएप आपके कंप्यूटर पर (Use WhatsApp on a computer)
- एक्सपोर्ट कन्वर्सेशन (Export A Conversation)
वही व्हाट्सएप से जुडी कई बेहतरीन ट्रिक्स और टिप्स है जो हम समय-समय पर आपके लिए लेकर आते है l
व्हाट्सएप (WhatsApp) से जुड़े यह बेहतरीन लेख जरुर पढ़े l
GB WhatsApp क्या आपके मोबाइल में है ? नहीं…तो इसके फाडू शक्तिशाली फीचर से आप रहेंगें महरूम
बिना परमिशन कोई भी आपको अपने Whatsapp ग्रुप में कर लेता है शामिल?ऐसे बचें
WhatsApp chat पर अपने प्राइवेट मैसेज छिपाना चाहते है? ये है तरीका
WhatsApp पर हैवी फाइल्स और वीडियो भेजने में होती है परेशानी?आजमाएं ये ट्रिक
WhatsApp के इस फीचर से आप एक बार फिर से इसके दीवाने बन जायेगें
Whatsapp लाया नया सिक्योरिटी फीचर,अब पहले से भी ज्यादा सुरक्षित आपकी चैट
Whatsappकी नई Privacy Policy से है परेशान?ये एप्स और सर्विस करेंगे काम आसान