dilip-kumar-funeral–at-5PM-today–Veteran-actor-dilip-kumar-passes-away
नई दिल्ली:गुजरे जमाने के महानायक और ट्रेज़डी किंग के नाम से मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार का बुधवार,7 जुलाई 2021 को सुबह 7:30 बजे निधन हो (Veteran-actor-dilip-kumar-passes-away)गया। आज शाम पांच बजे दिलीप कुमार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
मुंबई के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे दिलीप कुमार(Maharashtra CM Uddhav Thackeray pays tribute to Dilip Kumar)के घर शोक संवेदनाएं देने पहुंच गए है।
गौरतलब है कि दिलीप कुमार काफी लंबे वक्त से बीमार(Dilip Kumar heatlh) चल रहे थे।
अभी हाल ही में उनकी पत्नी सायरा बानो ने दिलीप साहब को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल के आईसीयू (Dilip Kumar admitted ICU in Hinduja hospital)में एडमिट करवाया था।
लेकिन फिर धीरे-धीरे दिलीप कुमार की हालात में सुधार हो रहा था।
दिलीप कुमार(Dilip Kumar) ने आज मुंबई के खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में ही दम तोड़(Dilip Kumar died) दिया।
बॉलिवुड एक्टर दिलीप कुमार के निधन से न सिर्फ बॉलिवुड इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है बल्कि समस्त देशवासी बहुत दुखी है।
https://twitter.com/DrPoona65789104/status/1412618937997479937?s=20
98 वर्षीय दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर अस्पताल से घर पहुंचा दिया गया है। यहां उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लग चुका है।
एक्टर दिलीप कुमार का अंतिम संस्कार (dilip-kumar-funeral-at-5PM-today)बुधवार को ही मुंबई के सांताक्रूज कब्रिस्तान में शाम 5 बजे किया जाएगा।
कोरोना प्रोटोकॉल के चलते केवल नजदीकी ही दिलीप कुमार की अंतिम शव(Dilip Kumar last rites) यात्रा में शामिल हो सकेंगे।
आज शाम 5 बजे दिलीप कुमार को जमीनोंदोज़(dilip-kumar-funeral-at-5PM-today) किया जाएगा।
फिल्म इंडस्ट्री से महानायक अमिताभ बच्चन,सदाबाहर अभिनेता धर्मेंद,शाहरुख खान,अक्षय कुमार,
To the world many others may be heroes. To us actors, he was The Hero. #DilipKumar Sir has taken an entire era of Indian cinema away with him.
My thoughts and prayers are with his family. Om Shanti 🙏🏻 pic.twitter.com/dVwV7CUfxh— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 7, 2021
सलमान खान और तमाम एक्टर्स व फैंस ने दिलीप कुमार के निधन पर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की (Celebrities condolence on Dilip Kumar Death) है।
Rest in peace,🙏🙏🙏 sir! #DilipKumar "Om shanti " pic.twitter.com/3jaOloDF3e
— Deepak Kumar (@DeepakK86525842) July 7, 2021
अपने चहेते अभिनेता दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का उनके घर में जुटना शुरु हो गया है।
पत्नी सायरा बानो दिलीप कुमार के निधन से अत्यंत आहत और टूटी हुई है।दोनों का रिश्ता आत्मिक था।
सायरा बानो हमेशा ही दिलीप कुमार की हेल्थ से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव रही है।
समयधारा दिलीप कुमार साहब के निधन पर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करता है।
ओम शांति!
R.I.P Dilip Kumar from Samaydhara!
dilip-kumar-funeral–at-5PM-today–Veteran-actor-dilip-kumar-passes-away