शेयर बाजार में जोरदार गिरावट,सेंसेक्स 486 निफ्टी 152 अंक नीचे बंद
बैंक निफ्टी 497 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ, शेयर बाजार में जोरदार गिरावट का माहौल रहा.
Stockmarket close down, sensex nfity banknifty down
Mumbai (समयधारा) : शेयर बाजार में जोरदार गिरावट का माहौल रहा l
सेंसेक्स 486 निफ्टी 152 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l वही बैंक निफ्टी 497 अंक नीचे बंद हुआ l
अश्विनी वैष्णव के नए रेल मंत्री के तौर पर कमान संभालने के बाद रेलवे शेयरों में एक्शन में नजर आ रहे है।
Tex Rail 6% से ज्यादा उछला है। वहीं IRCTC, RailTel , RITES में भी 1 से 3% की तेजी देखने को मिली है।
MCX पर चांदी 69,000 रुपये प्रति किलो से नीचे फिसल गई है। डॉलर में मजबूती से चांदी में गिरावट आई है।
कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 485.82 अंक यानी 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 52,568.94 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्सनिफ्टी 151.75 अंक यानी 0.96 फीसदी टूटकर 15,727.90 के स्तर पर बंद हुआ है।
Stockmarket close down, sensex nfity banknifty down
देश के शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है l आज सेंसेक्स निफ्टी में सपाट कारोबार हो रहा है l
सेंसेक्स ऊपर निफ्टी नीचे बैंक निफ्टी ऊपर, Stock Market में मिला-जुला कारोबार हो रहा है l
आज सुबह 9.20am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 3.33 अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 53058.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 8 अंक यानी 0.05 फीसदी टूटकर 15871.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।
मोदी मंत्रिमंडल की पूरी लिस्ट – अश्विनी वैष्णव रेल तो मनसुख मांडविया स्वास्थ्य मंत्री
प्री-ओपनिंग शेयर बाजार
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में भारतीय बाजार ने भी की मिली -जुली शुरुआत की है।
सेसेंक्स 100.04 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 53154.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 55.10 अंक यानी 0.35 फीसदी टूटकर 15824.60 के स्तर पर नजर आ रहा है।
बाजार के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे नजर आ रहे है। अमेरिका में S&P 500 और NASDAQ ने नया हाईबनाया।
एशिया में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। SGX NIFTY फ्लैट कारोबार कर रहा है ।
Stockmarket close down, sensex nfity banknifty down
उधर, क्रूड के मोर्चे पर राहत मिलती दिखी है।ब्रेंट 74 डॉलर के नीचे आया।
नई टीम में सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्रालय तो हरदीप पुरी बने पेट्रोलियम और शहरी विकास मंत्री,
पीयूष गोयल को वाणिज्य मंत्रालय के साथ टेक्सटाइल और Consumer Affairs का भी प्रभार मिला।
सोनोवाल को पोर्ट शिपिंग और वाटरवेज मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली। अश्विनी वैष्णव को रेल और आईटी मंत्री बनाया गया है।
वही मोदी मंत्रिमंडल में बहुत बड़ा या यूँ कहे सबसे बड़ा फेरबदल हुआ है।
सिंधिया, सोनोवाल, अनुप्रिया पटेल, पशुपति पारस समेत 43 सांसदों ने मंत्री पद की शपथ ली।
अनुराग ठाकुर, हरदीप पुरी समेत 7 राज्यमंत्रियों का प्रमोशन हुआ। अमित शाह का कद और बढ़ा है।
मिनिस्ट्री ऑफ को-ऑपरेशन का प्रभार मिला आज शाम 5 बजे नई कैबिनेट की बैठक होगी । PM मोदी 7 बजे पूरे मंत्रिमंडल से बात करेंगे।