breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएजुकेशनएजुकेशन न्यूजदेश
Trending

NEET 2021 की परीक्षा 12 सितंबर को,आवेदन प्रक्रिया कल शाम पांच बजे से शुरु

उन्‍होंने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नीट परीक्षा आयोजित की जाएगी...

NEET 2021-exam-on-12th-september-application-process-begins-tomorrow 

नई दिल्ली:आखिरकार केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार, 12जुलाई को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंटरेंस टेस्‍ट (NEET 2021) की परीक्षा की तारीख का एलान कर दिया।

देशभर में मेडिकल परीक्षा NEET 2021 का आयोजन 12 सितंबर 2021को (NEET 2021-exam-on-12th-september)होगा।जबकि पहले यह परीक्षा 1 अगस्त को होनी थी।

शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान(Dharmendra Pradhan) ने इस बात की जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी।

उन्‍होंने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नीट परीक्षा आयोजित की जाएगी।

इतना ही नहीं,आवेदन प्रक्रिया मंगलवार शाम पांच बजे से ntaneet.nic.in वेबसाइट के द्वारा शुरु(application-process-begins-tomorrow)  होगी। 

प्रधान ने बताया कि कोरोना महामारी के इस दौर में सोशल डिस्‍टेंसिंग के नॉर्म्‍स का पालन करने के लिए इन परीक्षा को आयोजित करने वाले शहरों की संख्‍या 155 से बढ़ाकर 198 की गई है।

इसके साथ ही 2020 में यह परीक्षा(NEET 2020) 3862 केंद्र में हुई थी, इस संख्‍या को भी बढ़ाया जाएगा।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान के अनुसार, कोविड-19 प्रोटोकाल(COVID-19 Protocol) का पालन करते हुए विभिन्‍न केंद्रों के सभी कैंडिडेट्स को मास्‍क उपलब्‍ध कराया जाएगा।

एंटी और एक्जिट का समय, सेनिटाइजेशन, कांटेक्‍टलैस रजिस्‍ट्रेशन और सोशल डिस्‍टेंसिंग के साथ सिटिग अरेंजमेंट भी सुनिश्चित किया जाएगा।

(इनपुट एजेंसी से भी)

 

NEET 2021-exam-on-12th-september-application-process-begins-tomorrow 

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button