breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल

Live Score INDvsNZ : भारत की पारी लड़खड़ाई सिर्फ बनायें 110 रन

T 20 World Cup : भारत ने दबाव में गवांये विकेट बड़े-बड़े सुरमा हुए ढेर, न्यूज़ीलैंड को दिया 111 का लक्ष्य

live score indvsnz india score 110 runs lost of 7 wickets

दुबई (समयधारा) : टी20 वर्ल्ड कप में भारत एक बार फिर मुश्किल में है l 

न्यूज़ीलैंड के साथ जारी मुकाबले में भारत ने निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 110 रन बनायें l 

भारत के दिग्गज वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज आज न्यूज़ीलैण्ड के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पायें l 

IPL 2022 : अहमदाबाद-लखनऊ दो नईं टीमें आईपीएल में शामिल

भारत ने आज टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सधी हुई शुरुआत की l 

पर ईशान किशन, के एल राहुल, रोहित शर्मा,  विराट कोहली आदि बल्लेबाज एक-एक करके जल्द चलते बने l 

भारत को अगर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसे यह मैच हर हाल में जितना होगा l 

जो काफी मुश्किल लग रहे है l मरमर कर मुश्किल हालात में हार्दिक और जडेजा की छोटी पारियों के बदौलत भारत 100 के पार पहुंची है l भारत ने 110 रन बनायें l 

भारत में पाकिस्तान की जीत पर फूटे पटाखे! बौखलाएं सहवाग-गंभीर,मचा घमासान

न्यूज़ीलैण्ड ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l उसका यह फैसला सही साबित हुआ l

उसने किसी भी भारतीय बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया l 70 रन के score पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गयी थी l 

अब भारत की जीत उसके गेंदबाजों के सही प्रदर्शन पर टिकी है l

भारत के गेंदबाजों ने अगर शानदार गेंदबाजी की तो भारत यह मैच जीत सकता है और वह सेमीफाइनल में जा सकती है l 

 

Highlights INDvPAK : 29 साल बाद भारत को 10 विकेट से हरा पाक ने वर्ल्ड कप का सूखा किया खत्म

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button