दिवाली बाद के पहले कारोबारी दिन बाजार में गिरावट
सेंसेक्स 179 अंक निफ्टी 45 अंक और बैंकनिफ्टी 358 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार (9.25am)
share bazar niche stock market news updates in hindi
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में प्री ओपनिंग में तेजी के बाद अब गिरावट का रुख है l
वही देश में सोने-चांदी के दामों में तेजी कायम है l
सेंसेक्स 179 अंक निफ्टी 45 अंक और बैंकनिफ्टी 358 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार (9.25am)
कल फेड के फैसले से सोने की चमक बढ़ी है। COMEX GOLD का भाव 1800 डॉलर के पार निकाल है।
फेड से ब्याज दरें जल्द नहीं बढ़ने की उम्मीद से 2 महीने की ऊंचाई पर GOLD कीमतें पहुंची है।
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
कारोबार की शुरुआत में आज सुबह BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 201.32अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 60268.94 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 43.20 अंक यानी 0.24 फीसदी की मजबूती के साथ 17960.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
Nifty Bank में 141 अंको की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है l
share bazar niche stock market news updates in hindi
आज के कारोबार में अभी तक निफ्टी के टॉप 5 बढ़त वाले शेयर इस प्रकार है : Eicher Motors, Larsen, Tech Mahindra, Power Grid Cor. Titan Company
वही निफ्टी के टॉप 5 गिरावट वाले शेयर इस प्रकार है : Divis Lab, IndusIndBand, Asian Paints, HDFC Bank, Dr Reddy Lab
प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)
BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 140.55 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 60208.17 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50.20 अंक यानी 0.28 फीसदी की मजबूती के साथ 17967 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
share bazar niche stock market news updates in hindi
वैश्विक बाजारों का हाल :
हफ्ते के पहले दिन ग्लोबल संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है। एशिया पर शुरुआती दबाव देखने को मिला है
लेकिन SGX NIFTY में चौथाई परसेंट की तेजी आई है। DOW FUTURES में फ्लैट कारोबार हो रहा है।
हालांकि अच्छे जॉब आंकड़े से शुक्रवार को अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुए थे।