![Stock Market India Live Updates In Hindi Budget2025 Union Budget,](/wp-content/uploads/2020/08/share-market-news_optimized.jpg)
stock-market-india-volatile share-bajar-uper gold-niche
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में उतार-चढाव का रुख है l निफ्टी बैंक नीचे तो सेंसेक्स-निफ्टी ऊपर है l
सेंसेक्स 155 अंक निफ्टी 47 अंक ऊपर चढ़कर तो निफ्टीबैंक 141 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहे है l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
आज सुबह शेयर बाजार में सेसेंक्स-निफ्टी की शुरुआत हरे निशान में हुई है।
BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 30.58 अंक यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 61,180.62 के स्तर पर नजर आ रहा है।
शेयर बाजार ने लगाया तेजी का चौका, M&M-Airtel-RIL आदि शेयर भागे
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 4.70 अंक यानी 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 18217 के स्तर पर कारोबार कर रहा है
पेट्रोल-डीजल के दाम (13 जनवरी 2022)
पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार राहत भरा रहा।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं। आज लगातार 44वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।
इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।
Highlights INDvSADay2 : कोहली और पुजारा ने मौर्चा संभाला, भारत-57/2
कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।
वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं l
प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)
अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 287.06 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 61,437.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 22.40 अंक यानी 0.12 फीसदी की मजबूती के साथ 18234.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।
stock-market-india-volatile share-bajar-uper gold-niche
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे है। SGX NIFTY में 135 अंकों का जोरदार उछाल देखने को मिल रही है लेकिन एशिया पर शुरुआती दबाव देखने को मिल रहा है।
कल अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए थे। क्रूड में तेजी जारी है और 85 के करीब ब्रेंट पहुंचा है।
अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली है। NASDAQ, S&P और DOW बढ़त के साथ बंद हुए। Dow 38 अंक ऊपर 36290 पर बंद हुआ
जबकि S&P में 0.28% की तेजी देखने को मिली थी। वहीं NASDAQ में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली और यह 34 अंक बढ़कर 15188 पर बंद हुआ।
इस बीच कच्चे तेल की कीमतों में तेजी जारी है और ब्रेंट का भाव 84 डॉलर के पार निकला है। US: 10 साल के बॉन्ड का यील्ड 1.76% पर है।
अमेरिका में महंगाई दर 40 के उच्चतम स्तर पर है। इधर एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है।
वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों पर नजर डालें तो कोरोना के मामले 2 महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए है।
अमेरिका में 1 हफ्ते में कोरोना के 46 लाख मामले सामने आए है। जबकि दुनियाभर में 1 हफ्ते में कोरोना के रिकॉर्ड मामले आए है।
दुनियाभर में 1 हफ्ते में कोरोना के 1.5 करोड़ मामले सामने आए है। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि ओमिक्रॉन के मामले तेजी से डेल्टा पर हावी हो रहे है l
कल कैसी थी बाजार की चाल (12 जनवरी 2022) stock-market-india-volatile share-bajar-uper gold-niche
देश के शेयर बाजार में आज भी तेजी का रुख रहा और बाजार ऊपर बंद हुआ l
सेंसेक्स 533 अंक निफ्टी 157 अंक ऊपर वही निफ्टीबैंक 285 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l
बाजार आज 27 अक्टूबर के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में तेजी रही है।
वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी रही। जबकि निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयर चढ़े हैं l
शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 61000 के ऊपर, Hindalco, Tata Steel, ONGC फोकस में
बाजार में आज लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली है।
आज के कारोबार में सेंसेक्स 533.15 अंक यानी 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ 61,150.04 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं निफ्टी 156.60 अंक यानी 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 18,212.35 के स्तर पर बंद हुआ है।
(इन्पुट एजेंसी से भी)