![Monday thoughts-good-morning-images-motivation-quotes-in-hindi-inspirational-suvichar](/wp-content/uploads/2022/01/Monday-thoughts-good-morning-images-motivation-quotes-in-hindi-inspirational-suvichar-main.webp)
Monday-thoughts-good-morning-images-motivation-quotes-in-hindi-inspirational-suvichar
आगे बढ़ना है तो बहरे बन जाओ,
कुछ लोगों को छोड़कर,
बाकी सब मनोबल गिराने वाले ही होते हैं।
बहस यह सिद्ध करने के लिये होती है कि “कौन सही है”
जब की बातचीत यह तय करती है कि “क्या सही है”।
और बातचीत हमेशा प्यार से होती है।
बड़ा लक्ष्य बड़े त्याग के बिना नहीं मिलता।
कई प्रहार सहने के बाद पत्थर के भीतर छिपा हुआ ईश्वर का रूप प्रकट होता है।
अगर चोटी तक पहुँचना है तो रास्ते के कंकड़ पत्थरों से होने वाले कष्ट को भूलना ही होगा।
यह भी पढ़े:
Thursday Thoughts : इंसान दुनिया में तीन चीज़ो के लिए मेहनत करता है..
Sunday Thoughts : हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो, हार जाओ चाहे
Saturday Thoughts : जब तक जीना ,तब तक सीखना,अनुभव ही जिंदगी में सर्वश्रेष्ठ..
Wednesday Thoughts : मन ऐसा रखो कि किसी को बुरा न लगे…
Sunday Thoughts : ‘समय’ वह है जिसे हम सबसे ज्यादा चाहते हैं…
Saturday Thoughts : मन का झुकना बहुत जरूरी है, केवल सर झुकाने से….
Friday Thoughts : बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है..
Wednesday Thoughts : डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर…
Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं
Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है
Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..
गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में
Monday-thoughts-good-morning-images-motivation-quotes-in-hindi-inspirational-suvichar