World Athletics Championships में नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास,बने 19 साल बाद सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष एथलीट
वर्ल्ड चैंपियनशिप में एंडरसन पीटर्स ने गोल्ड मेडल (90.46 मीटर)जीता है।
World-Athletics-Championships-2022-Neeraj-Chopra-creates-history-to-win-silver-medal- -in-mens-Javelin-throw-final-after-19-years
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022(World-Athletics-Championships-2022) में नीरज चोपड़ा(Neeraj Chopra)ने इतिहास रच दिया।
19 साल के लंबे इंतजार के बाद नीरज चोपड़ा ने आज विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाला फेंक प्रतियोगिता में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीत (World-Athletics-Championships-2022-Neeraj-Chopra-creates-history-to-win-silver-medal- -in-mens-Javelin-throw-final-after-19-years)लिया।
भाला फेंक में भारत के लिए सिल्वर पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा दूसरे भारतीय और पहले भारतीय पुरुष एथलीट बन गए है।
It's a historic World Championship Medal for #India 🇮🇳
Olympic Champion Neeraj Chopra wins Silver Medal in men's Javelin Throw final of the #WorldAthleticsChamps with a throw of 88.13m
Congratulations India!!!!!!! pic.twitter.com/nbbGYsw4Mr
— Athletics Federation of India (@afiindia) July 24, 2022
क्योंकि उन्होंने अपने चौथे प्रयास में 88.13 मीटर थ्रो(World Athletics Men’s javelin throw final)के साथ रजत पदक जीता था।
Neeraj Chopra has created history again by winning a silver medal at World Athletics Championship in Oregon. He becomes the 1st man and the 2nd Indian to win medal at the World Championships after long-jumper Anju Bobby George's bronze in 2003.
Congratulations @Neeraj_chopra1 🇮🇳 pic.twitter.com/H6epZwCMPu— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) July 24, 2022
आपको बता दें कि अमेरिका के यूजीन में 18वां वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप चल रहा था,जिसके फाइनल में नीरज चोपड़ा(Neeraj Chopra) ने सिल्वर मेडल जीतक इतिहास रच दिया(World-Athletics-Championships-2022-Neeraj-Chopra-creates-history-to-win-silver-medal-in-mens-Javelin-throw-final-after-19-years)है।
नीरज ने जेवलिन थ्रो फाइनल में 88.13 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप(World-Athletics-Championships)में सिल्वर पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष एथलीट बनकर इतिहास रच दिया।
वर्ल्ड चैंपियनशिप में एंडरसन पीटर्स ने गोल्ड मेडल (90.46 मीटर)जीता है।
Olympic Breaking : बजरंग ने भारत को कांस्य के रूप में छठा पदक दिलाया
World-Athletics-Championships-2022-Neeraj-Chopra-creates-history-to-win-silver-medal-in-mens-Javelin-throw-final-after-19-years
नीरज चोपड़ा का पहला थ्रो फाउल रहा था. दूसरे थ्रो में नीरज ने 82.39 मीटर का थ्रो किया तो वहीं तीसरे थ्रो में नीरज ने 86.37 मीटर भाला फेंका तो वहीं चौथे प्रयास में नीरज ने 88.13 मीटर भाला फेंका तो वहीं, अपने पांचवें राउंड में फेल हो गए।
उनके पहले थ्रो को फाउल घोषित किया गया। उनका इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 88.13 मीटर का रहा. वह दूसरे स्थान पर कायम रहकर सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे हैं।
Olympic : लवलीना को कांस्य, नीरज चोपड़ा फाइनल में, दो पहलवान सेमीफाइनल में
नीरज चोपड़ा इस समय फाइनल में दूसरे स्थान पर हैं। उनके चार प्रयास इस तरह रहे हैं:
X, 82.39m, 86.37m, 88.13m, X
एंडरसन पीटर्स को गोल्ड मेडल
दूसरी ओर वर्ल्ड नंबर वन एंडरसन पीटर्स(Anderson Peters wins gold)ने अपना पहला थ्रो 90.21 मीटर थ्रो फेंककर कमाल किया था, तो वहीं दूसरे थ्रो में उन्होंने 90.46 मीटर भाला फेंककर अपनी स्थिती मजबूत कर ली है.
90.21, 90.46, 87.21 और 88.12, 90.54m मीटर दूर भाला फेंका और अपनी बढ़त बनाए रखी। इसके साथ ही उन्होंने गोल्ड मेडल जीतने का कमाल किया।
Olympic मिलियें भारत के पदकवीरों/वीरांगनाओं से 1-Gold 2-Silver 4-Bronze
World-Athletics-Championships-2022-Neeraj-Chopra-creates-history-to-win-silver-medal-in-mens-Javelin-throw-final-after-19-years