कैप्टन अमरिंदर सिंह 19 सितंबर को भाजपा में होंगे शामिल,अपनी पार्टी ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ का BJP में करेंगे विलय
अटकलें है कि पंजाब में भाजपा का जनाधार तैयार करने की जिम्मेदारी कैप्टेन अमरिंदर सिंह(Captain-Amarinder-Singh)को दी जा सकती है।
Captain-Amarinder-Singh-to-join-BJP-in-Delhi-on-19th-Sep
नई दिल्ली:पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सोमवार,19 सितंबर 2022 को दिल्ली में भाजपा में शामिल(Captain-Amarinder-Singh-to-join-BJP-in-Delhi-on-19th-Sep)होंगे।
अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस(PLC) के प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह बलियावाल ने पुष्टि की कि उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस(Punjab Lok Congress)का भाजपा में विलय होने की संभावना(PLC-likely-merge-with-BJP)है।
अटकलें है कि पंजाब में भाजपा का जनाधार तैयार करने की जिम्मेदारी कैप्टेन अमरिंदर सिंह(Captain-Amarinder-Singh)को दी जा सकती है।
चूंकि पंजाब में भाजपा(BJP)के मौजूदा प्रदेश प्रधान अश्विनी शर्मा का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है।
ऐसे में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और हाल में कांग्रेस(Congress)छोड़ अपनी अलग पार्टी बनाने वाले कैप्टेन अमरिंदर सिंह को भाजपा पंजाब में बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है।
Former Punjab CM Capt Amarinder Singh to join BJP in Delhi on Monday (19th Sept); also likely to merge his party Punjab Lok Congress (PLC) with BJP, confirms PLC spokesperson Pritpal Singh Baliawal.
(File photo) pic.twitter.com/uncXiGOXER
— ANI (@ANI) September 16, 2022
सोमवार को जब अमरिंदर सिंह दिल्ली में भाजपा में शामिल (Captain-Amarinder-Singh-to-join-BJP-in-Delhi-on-19th-Sep)होंगे तो अमरिंदर सिंह के साथ ही उनके पंजाब के करीबी 5-6 पूर्व मंत्री भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे और फिर अमरिंदर व उनके करीबियों को पंजाब में अहम जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती है।
19 सितंबर को ही अमरिंदर सिंह उसी दिन अपनी ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ (PLC) पार्टी का भी भाजपा में विलय करेंगे।
जनवरी-2020 में पंजाब भाजपा इकाई के प्रधान बने अश्वनी शर्मा का 3 साल का कार्यकाल जनवरी-2023 में खत्म रहा है।
हालांकि कैप्टन के पार्टी जॉइन करने और PLC के विलय के बाद भाजपा हाईकमान उससे पहले ही नई राज्य कार्यकारिणी का ऐलान कर सकता है।
117 सदस्यों वाली पंजाब विधानसभा में भाजपा के फिलहाल 2 ही विधायक हैं।
पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह बने AAP के राज्यसभा उम्मीदवार,साथ इनकी सीट भी पक्की
मोदी-शाह के साथ बैठक के बाद शुरू हुई चर्चाएं
कैप्टन अमरिंदर सिंह की PLC के भाजपा में विलय की चर्चाओं ने उस समय जोर पकड़ा, जब कैप्टन ने महीनेभर पहले दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से तकरीबन पौने घंटे तक मीटिंग की(Captain-Amarinder-Singh-to-join-BJP-in-Delhi-on-19th-Sep)थी।
हालांकि मीटिंग के बाद कैप्टन ने बाहर निकलकर पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) के BJP में विलय संबंधी सवाल को नकारते हुए इसे केवल अटकलें बताया था। उसके बाद 30 अगस्त को अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
Punjab के CM भगवंत मान की डॉ.गुरप्रीत कौर के साथ हुई आज शादी,फोटोज वायरल,देखें यहां
PM के साथ मीटिंग के बाद कैप्टन ने ट्विटर पर लिखा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात करके पंजाब के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करके राज्य और देश की सुरक्षा के लिए संयुक्त रूप से काम करने का संकल्प लिया, जो हम दोनों के लिए हमेशा सर्वोपरि रहा है और रहेगा।
पंजाब राजनीति: अमरिंदर ने सिद्धू को खतरनाक आदमी कहते हुए कहा, “राहुल-प्रियंका” अनुभवहीन
विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ चुके कैप्टन-BJP
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले साल नवजोत सिद्धू(Navjot Singh Sidhu)के मुद्दे पर कांग्रेस हाईकमान के साथ हुए टकराव के बाद पंजाब के CM (Amarindar Singh resign as Punjab CM)पद से इस्तीफा देने के साथ ही कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी।
उसके बाद उन्होंने ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ (PLC) पार्टी बनाई।
इसी साल फरवरी में हुए पंजाब विधानसभा के चुनाव(Punjab Assembly Elections) में कैप्टन BJP के साथ गठजोड़ करके मैदान में उतरे।
हालांकि न वह खुद अपनी पटियाला सीट बचा पाए और न ही सूबे में उनका कोई दूसरा कैंडिडेट जीता।
आम आदमी पार्टी (AAP) की झाड़ू ने सबका सफाया कर दिया और भाजपा भी विधानसभा की महज 2 सीटें जीत पाई।
अकालियों से टूट चुका 24 साल पुराना गठबंधन
भाजपा का पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (SAD) के साथ 24 साल से गठबंधन था मगर मोदी सरकार के 3 खेती कानूनों के मुद्दे(New Farm Laws)पर 26 सितंबर 2020 को शिरोमणि अकाली दल ने यह गठजोड़ तोड़ दिया।
उस समय पंजाब BJP के नेता भी इस गठजोड़ को जारी रखने के हक में नहीं थे क्योंकि अकालियों के साथ उनकी भूमिका हमेशा ‘छोटे भाई’ की रही। अकाली दल पंजाब विधानसभा की 117 में से BJP को सिर्फ 23 सीटें देता था।
अकाली दल से गठबंधन टूटने के बाद BJP ने खुद को ‘बड़े भाई’ की भूमिका में रखते हुए कैप्टन और अकाली दल से अलग हुए सुखदेव ढींडसा की पार्टी SAD (संयुक्त) के साथ मिलकर पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ा।
BJP ने 65, ढींडसा की पार्टी ने 15 और कैप्टन की PLC ने 37 सीटों पर कैंडिडेट(Captain-Amarinder-Singh-to-join-BJP-in-Delhi-on-19th-Sep)उतारे।
AAP की आंधी में BJP महज 2 सीटें जीत पाई और अपनी कई परंपरागत सीटें भी हार गई। कैप्टन और ढींडसा का कोई कैंडिडेट जीत नहीं सका।
Golden Temple:अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में कथित तौर पर बेअदबी,युवक की पीटकर हत्या,जांच जारी
पंजाब में BJP के पैर जमाना कैप्टन के लिए चुनौती
पंजाब के कुछ शहरी इलाकों को छोड़ दिया जाए तो बाकी स्टेट में भाजपा का न तो जनाधार है और न कैडर। उसके पास कोई बड़ा सिख चेहरा भी नहीं है।
खेती कानूनों के विरोध में सालभर चले किसान आंदोलन की वजह से भी पंजाब(Punjab)के लोग भाजपा को अपना विरोधी समझते हैं।
ऐसे में यहां अपनी जड़ें जमाने के लिए भाजपा हाईकमान कैप्टन अमरिंदर का सहारा लेने को मजबूर है।
BJP कैप्टन और कांग्रेस में उनके वफादार रह चुके पूर्व विधायकों, मंत्रियों और सांसदों को अपने साथ लाकर समूचे राज्य में अपनी पहुंच बनाना चाहती है।
हरियाणा में भी ओमप्रकाश चौटाला की इनेलो और बंसीलाल की हविपा से अलग होने के बाद भाजपा ने 2014 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस व दूसरी पार्टियों के तमाम बड़े चेहरों को अपने साथ जोड़ा था।
हालांकि पंजाब की स्थिति हरियाणा से काफी अलग है। कैप्टन के लिए भी पंजाब में BJP के पैर जमा पाना बड़ी चुनौती रहेगी।
पंजाब कांग्रेस के नए अध्यक्ष बनें नवजोत सिद्दू, CMअमरिंदर ने कहा-साथ काम करेंगे
Captain-Amarinder-Singh-to-join-BJP-in-Delhi-on-19th-Sep