![highlights 2nd odi rsavsind india beat south africa by 7 wicket level series 1-1,](/wp-content/uploads/2022/10/highlights-2nd-odi-rsavsind-india-beat-south-africa-by-7-wicket-lever-series-1-1.webp)
highlights 2nd odi rsavsind india beat south africa by 7 wicket level series 1-1
रांची (समयधारा) : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरें इंटरनेशनल एकदिवसीय मैच में 7 विकेट से हरा दीया l
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया निर्धारित 20 ओवर में अफ्रीका ने 279 रन बनायें l
जवाब में भारत ने 3 विकेट खोकर आसानी से 280 रन बना लियें l भारत की और से शतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर को प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब मिला l
तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
इससे पहले गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज (38 रन पर तीन विकेट), शाहबाज अहमद (54 रन पर एक विकेट), कुलदीप यादव (49 रन पर एक विकेट) ने प्रभावित किया।
सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने जीत हासिल की थी। वहीं भारतीय टीम ने अब दूसरे मैच में दमदार वापसी है।
ऐसे में सीरीज का तीसरा मुकाबला निर्णायक हो गया है और इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज पर अपना कब्जा जमाएगी।
वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका की पारी :
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी में एडेन मार्कराम ने 79 रनों की पारी खेली जबकि रीजा हेंड्रिक्स ने 74 रनों का योगदान दिया।
Karwa Chauth 2022 पर आपके शहर में किस समय निकलेगा चांद, जानें अभी
Karwa Chauth 2022 पर आपके शहर में किस समय निकलेगा चांद, जानें अभी
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान भारत के गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया। भारत के लिए सबसे अधिक मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट हासिल किए। सिराज के अलावा वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने भी एक-एक विकेट हासिल किए।
इसके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 35 और डेविड मिलर 30 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके साथ जानेमन मलान ने 25 रनों का योगदान दिया।
भारत की पारी :
साउथ अफ्रीका के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल और कप्तान शिखर धवन ने सधी हुई शुरुआत की थी।
हालांकि शिखर धवन जल्दी आउट हो गए और उन्होंने सिर्फ 13 रनों का योगदान दिया। इसके असावा शुभमन गिल ने 28 रनों की पारी खेली।
highlights 2nd odi rsavsind india beat south africa by 7 wicket level series 1-1
इन दोनों बल्लेबाजों के बाद ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने मिलकर पारी को संभाला। ईशान किशन अपने होम ग्राउंड पर ताबड़तोड़ अंदाज में नजर आए।
हालांकि वह 7 रन से अपना शतक चूक गए और 93 बनाकर आउट हुए। अपनी इस पारी में उन्होंने 84 गेंद का सामना किया किया जिसमें 7 छक्के और 4 चौके शामिल थे।
ईशान के अलावा भारत के लिए बल्लेबाजी में श्रेयस अय्यर ने 111 गेंद में 113 रनों की नाबाद पारी खेली।
वनडे क्रिकेट में अय्यर का यह दूसरा शतक था। अपनी इस पारी में उन्होंने एक भी छक्का नहीं लगाया लेकिन 15 चौके जरूर लगाए।
वहीं आखिरी में संजू सैमसन भी 30 रन बनाकर नाबाद रहे l
(इनपुट एजेंसी से भी)