![StockMarketCrash ShareBazarNiche Gold-Silver-Down Nasdaq-Dow-Down](/wp-content/uploads/2022/09/stock-market-india-down.webp)
Stock Market India Trading Down Share Bazar Ki Khabre
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज जोरदार गिरावट दर्ज की गयी l बैंक निफ्टी, सेंसेक्स और निफ्टी में तूफानी बिकवाली हैl
सेंसेक्स 714 अंक निफ्टी 224 अंक बैंकनिफ्टी 604 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
10 अक्टूबर को बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। निफ्टी 17100 के आसपास खुला है।
सेंसेक्स 784.3 अंक यानी 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ 57,406.99 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 238.95 अंक यानी 1.38 फीसदी की गिरावट के साथ 17066.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें (10 अक्टूबर 2022)
आज देश के कुछ राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।
महाराष्ट्र में पेट्रोल 0.49 रुपये गिरकर 106.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल 0.45 रुपये गिरकर 92.88 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है।
Highlights 2nd ODI RSAvsIND – अय्यर की शतकीय पारी से भारत की धमाकेदार जीत
वहीं, मध्य प्रदेश में पेट्रोल 0.27 रुपये गिरकर 109.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 0.24 रुपये गिरकर 95 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है।
उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 28 पैसे सस्ता होकर 96.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.52 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
वहीं, गुजरात, झारखंड में कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली है। देश के चारों महानगरों में कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है।
Stock Market India Trading Down Share Bazar Ki Khabre
सप्लाई की चिंता से कच्चे तेल में तेजी का रुख कायम है। भाव 97 डॉलर प्रति बैरल के पार निकले है।
ONGC, OIL, HOEC जैसी कंपनियों में एक्शन दिख सकता है।
Karwa Chauth 2022 पर आपके शहर में किस समय निकलेगा चांद, जानें अभी
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है।
सेंसेक्स 803.3 अंक यानी 1.38 फीसदी की गिरावट के साथ 57,387.99 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 241.05 अंक यानी 1.29 फीसदी की गिरावट के साथ 17091.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (10 अक्टूबर 2022)
ग्लोबल मार्केट से संकेत बेहद कमजोर है। SGX NIFTY करीब 300 अंक फिसला है।
US FUTURES पर भी खासा दबाव देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को DOW 630 POINT टूटा था ।
उम्मीद से बेहतर जॉब रिपोर्ट से ब्याज दरों में तेज बढ़ोतरी की आशंका है। आज जापान, ताइवान और दक्षिण कोरिया के बााजर बंद हैं ।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल (7 अक्टूबर 2022)
7 अक्टूबर को बाजार में पिछले दो दिनों की तेजी के बाद सुस्ती देखने कोमिली थी।
अमेरिका के जॉब आंकड़ों के पहले ट्रेडर सतर्क नजर आए। ये आकंड़े बाजार की उम्मीद के अनुरूप रहे हैं।
अमेरिका में रोजगार की दर गिरकर 3.5 पर रही है। इससे संकेत मिलता है कि यूएस फेड अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी जारी रख सकता है।
Stock Market India Trading Down Share Bazar Ki Khabre
पिछले कारोबारी दिन यानी 7 अक्टूबर को Sensex 31 अंक गिरकर 58191 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 17 अंक गिरकर 17315 के स्तर पर बंद हुआ था।
निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक छोटे आकार का कैंडलस्टिक बनाया था। बाजार जानकारों का कहना है कि बाजार में आगे कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद है।
निफ्टी के लिए 17000 पर एक अहम सपोर्ट है। वहीं, अगर निफ्टी 17450-17500 का स्तर तोड़कर ऊपर बढ़ता है तभी इसमें अच्छी तेजी देखने को मिलेगी।