शेयर बाजार में मिलाजुला रुख, सेंसेक्स निफ्टी ऊपर, बैंकनिफ्टी नीचे
सेंसेक्स 291 अंक निफ्टी 78 अंक ऊपर चढ़कर बैंकनिफ्टी 46 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l
share-bazar-uper bank-nifty-niche stock-market-news-updates-in-hindi
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l
सेंसेक्स 291 अंक निफ्टी 78 अंक ऊपर चढ़कर बैंकनिफ्टी 46 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
मिले -जुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार सपाट खुला है। हालांकि थोडी ही देर में इसमें तेजी देखने को मिली।
Chhath Puja 2022 Argh Time:आज से शुरु हुई छठ पूजा,जानें सूर्योदय-सूर्यास्त पर अर्घ्य देने का शुभ समय
सेंसेक्स 232.47 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 59,989.31 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 62.95 अंक यानी 0.35 फीसदी बढ़कर 17800 के स्तर पर नजर आ रहा है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें (10 अक्टूबर 2022)
सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देश के महानगरों में रेट में कोई बदलाव नहीं किया है।
आज यूपी में पेट्रोल और डीजल महंगा हो गया है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 33 पैसे महंगा होकर 96.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 33 पैसे महंगा होकर 90.08 रुपये प्रति लीटर चल रहा है।
बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 64 पैसे गिरकर 107.48 पर है और डीजल 60 पैसे गिरकर 94.26 रुपये प्रति लीटर के रेट पर आ गया है।
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट देखने को मिली है।
सेंसेक्स 449.91 अंक यानी 0.75 फीसदी टूटकर 59306.93 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
Friday Thoughts:किसी की यादों में घुट-घुट कर मरने से अच्छा है,की आप…
वहीं निफ्टी 55 अंक यानी 0.31 फीसदी गिरकर 17682 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (10 अक्टूबर 2022)
ग्लोबल बाजारों के संकेत मिले-जुले नजर आ रहे है। एशिया और डाओ फ्यूचर्स में सुस्ती देखने को मिल रही है।
SGX निफ्टी में हल्की बढ़त पर कामकाज हो रहा है। US के INDICES कल MIXED रहे थे ।
share-bazar-uper bank-nifty-niche stock-market-news-updates-in-hindi
डाओ जोंस करीब 200 प्वाइंट उछला है लेकिन META के कमजोर नतीजे से नैस्डैक फिसला है।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल (7 अक्टूबर 2022)
कल यानी 27 अक्टूबर के भारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार मेंसेंसेक्स -निफ्टी हरे निशान में बंद हुए है।
आज अक्टूबर एफएंडओ की एक्सपायरी भी थी। एक्सपायरी वाले दिन सेंसेक्स 212.88 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 59,756.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 115.05 अंक यानी 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 17,771.40 के स्तर पर बंद हुआ।
कल बाजार बढ़त के साथ खुले थे और कारोबारी दिन के पहले आधे हिस्से में हरे निशान में रहे।
लेकिन कारोबारी दिन के दूसरे भागे में बाजार में बिकवाली हावी होती नजर आई और सेंसेक्स -निफ्टी एक बार लाल रंग में रंगते दिखे।
Highlights ZIMvPAK-भारत से हार का सदमा, जिम्बाब्वे से भी हारा पाक
हालांकि बाद में इसमें फिर रिकवरी आई और मेटल , पावर, रियल्टी,
तेल एंड गैस शेयरों में हुई जोरदार खऱीदारी के दम पर अंतत सेंसेक्स -निफ्टी हरे निशान में बंद हुए।
अक्टूबर एफएंडओ सीरीज में निफ्टी 5.4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
(इनपुट एजेंसी से भी)