Live हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव, सुबह 11 बजे तक 14 फीसदी मतदान, लंबी कतारें, जानें हर अपडेट
Live Himachal Pradesh Assembly Election 2022- जे पी नड्डा, प्रेम कुमार धूमल, जयराम ठाकुर, अनुराग ठाकुर, प्रतिभा सिंह, आनंद शर्मा आदि बड़ी हस्तियों ने डाला वोट
Live Himachal Pradesh Assembly Election 2022 voting news updates in hindi 68 assembly seats
नयी दिल्ली (समयधारा) : Himachal Pradesh Assembly Election 2022 Live: आज देव भूमि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो रहे है l
हिमाचल प्रदेश में आज सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। और यह 5 बजे तक जारी रहेगी l
खबर लिखे जाने तक यानी सुबह 11 बजे तक करीब 14 फीसदी (14%) के बीच वोटिंग हुई है l
ठण्ड के वजह से वोटिंग की रफ़्तार धीमी है पर जैसे जैसे दिन चढ़ेगा वोटिंग प्रतिशत में वृद्धि होने के आसार है l
68 विधानसभा सीटों के लिए कुल 412 प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में हैं। वहीं वोटों की गिनती 8 दिसंबर 2022 को की जाएगी।
चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। चुनीव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में कुल 55,92,828 मतदाता हैं।
Saturday Thought – एक सच्चा दोस्त वही है, जो आपको खुशियों का अहसास कराएँ, हैसीयत का नहीं
इनमें 28,54,945 पुरुष और 27,37,845 महिला मतदाता हैं। इसके अलावा 38 ट्रांसजेंडर वोटर्स भी हैं।
साल 2017 के हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में 75.57 फीसदी मतदान हुआ था। इस पहाड़ी राज्य में अब तक का ट्रेंड रहा है कि हर चुनाव में सरकार बदलती है।
इस चुनाव में राज्य के सीएम जयराम ठाकुर, पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह और पूर्व BJP अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती जैसे कद्दावर नेताओं की सिसायी साख दांव पर लगी है।
इस चुनाव में 68 सीटों के लिए कुल 412 प्रत्याशी सियासी दांव लगा रहे हैं।
Delhi MCD चुनाव-‘आप’ ने 10 नए हथियारों(गारंटी) से ‘बीजेपी’ पर किया चुनावी वार
Delhi MCD चुनाव-‘आप’ ने 10 नए हथियारों(गारंटी) से ‘बीजेपी’ पर किया चुनावी वार
राज्य के सीएम जयराम ठाकुर ने विश्वास जताया है कि इस बार हिमाचल के लोग सरकार को दोहराना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि उन्हें आज सुबह से ही शुभकामनाएं मिलनी शुरू हो गई हैं। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने मतदान शुरू होने से पहले ट्विट कर लोगों से वोट करने की अपील की।
उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान होना है।
Live Himachal Pradesh Assembly Election 2022 voting news updates in hindi 68 assembly seats
उन्होंने देवभूमि के सभी लोगों से मतदान करने का अनुरोध किया है। साथ ही पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को शुभकामनाएं दी हैं।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की जनता से वोट डालने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पहले मतदान फिर कोई काम।
ठाकुर ने लिखा है कि देवभूमि हिमाचल की जनता प्रदेश के स्वर्णिम भविष्य के लिए आज मतदान करने जा रही है।
सुशासन युक्त, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार ही हिमाचल को प्रगति पथ पर अनवरत आगे ले जायेगी।
Live Himachal Pradesh Assembly Election 2022 voting news updates in hindi 68 assembly seats
बढ़ चढ़ कर लोकतंत्र के उत्सव के भागीदार बनें, औरों को भी प्रेरित करें, सही चुनें।
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने परिवार के साथ मंडी जिले के सिराज विधानसभा क्षेत्र में वोट डाला।
उन्होंने चुनाव में BJP की शानदार जीत का भरोसा जताया है। ठाकुर ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि लोग शांतिपूर्ण ढंग से वोटिंग कर रहे हैं।
BiggBoss16 – अर्चना गौतम की होगी धमाकेदार वापसी..! जल उठेगा बिगबॉस का घर
बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल या गठबंधन को 35 सीटों की जरूरत होती है।
वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 44 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाई थी।
कांग्रेस के खाते में 2017 में 21 सीटें, सीपीएम को 1 सीट और अन्य को 2 सीट मिली थी।
(इनपुट एजेंसी से भी )