breaking_newsअन्य खेल खबरेंअन्य ताजा खबरेंखेल
Trending

Live FIFA World Cup 2022 QATAR vs ECUADOR-मेजबान क़तर 2-0 से हारा

Highlights फीफा विश्व कप 2022 क़तर बनाम इक्वाडोर मैच में इक्वाडोर ने क़तर को 2-0 से हरा दिया से

Live FIFA World Cup 2022 ECUADOR vs QATAR – Ecuador beat qatar by 2-0

क़तर/नयी दिल्ली (समयधारा) : विश्व के सबसे बड़े खेल फूटबाल के सबसे बड़े टूर्नामेंट फीफा विश्व कप (FIFA WORLD CUP 2022) की धमाकेदार शुरुआत हो गयीl 

आज पहला मैच क़तर (Qatar)  और इक्वाडोर (Ecuador) के बीच अल खोल के अल बायत स्टेडियम में खेला जा रहा हैl

इस मैच में मेजबान क़तर को इक्वाडोर ने 2-0 से हरा दिया l

Live INDvsNZ 2nd T20i-भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराया

Live INDvsNZ 2nd T20i-भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराया

इससे पहले,

फर्स्ट हाफ तक इक्वाडोर 2-0 से मैच में बढ़त बनायें हुए है l मेजबान क़तर पीछे चल रही है l

एनर वालेंसिया ने पहले हाफ में दो बार गोल करके इक्वाडोर को फीफा विश्व कप के शुरुआती मैच में कतर के खिलाफ 2-0 से आगे कर दिया।

इससे पहले, फीफा विश्व कप 2022 की शुरुआत रविवार, 20 नवंबर को हो रही है।

टूर्नामेंट में कुल 32 देशों की टीम हिस्सा ले रही है जिसे कुल 8 ग्रुप में बांटा गया है।

इस दौरान कुल 48 लीग मैच खेले जाएंगे जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली 16 टीमें अगले दौर में पहुंचेगी।

लगभग एक महीने तक चलने वाले टूर्नामेंट का फाइनल मैच 18 दिसंबर को खेला जाएगा।

हालांकि विश्व कप के आधिकारिक शुरुआत से पहले ही यह विवादों में घिर गया है।

दरअसल मेजबान कतर पर विश्व कप के मैच को फिक्स करने का आरोप लगा है। कतर का टूर्नामेंट में पहला मैच इक्वाडोर के साथ है।

Box Office-दृश्यम 2 ने पहले ही दिन तोड़े कमाई के कई रिकॉर्ड

रिपोर्ट के मुताबिक कतर ने मैच जीतने के लिए इक्वाडोर को रिश्वत की पेशकश की है।

ब्रिटिश मिडिल ईस्ट सेंटर फॉर स्टडीज और रिसर्च के रीजनल डायरेक्टर अमजद ताहा के अनुसार, कतर ने विरोधी खिलाड़ियों को रिश्वत दी है।

इस टूर्नामेंट के लिए कतर की टीम पिछले कई साल से तैयारी कर रही है।

टीम ने इसके तहत जिसमें 2019 कोपा अमेरिका और 2021 कोनकाकैफ गोल्ड कप में शामिल होना शामिल है।

इस दौरान टीम ने 2019 में एशियाई कप को जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा भी मनवाया।

Live FIFA World Cup 2022 ECUADOR vs QATAR – Ecuador beat qatar by 2-0

उस महाद्वीपीय खिताब का श्रेय कोच फेलिक्स सांचेज के दिमाग को दिया गया था,

जो 2017 से इस टीम के साथ जुड़े है। वह इससे पहले कतर की अंडर-19 टीम के प्रभारी थे।

एशियाई कप की सफलता से हालांकि विश्व के स्मर की तुलना नहीं की जा सकती क्योंकि यहां खेल अपने शीर्ष स्तर पर होगा।

बड़ी खबर-नहीं रही जानी-मानी अभिनेत्री TABASSUM, हार्ट अटैक से हुआ निधन

स्पेन के इस कोच ने स्पेनिश खेल समाचार पत्र ‘मार्का’ से कहा, ‘हम टीम को सामान्य रखने की कोशिश करेंगे।

हमें पता है कि दबाव होगा, हम खिलाड़ियों पर और अधिक दबाव नहीं बनाना चाहते। हम अपनी दिनचर्या का पालन कर रहे है।

हम टीम को लेकर बाहर होने वाली चर्चा से दूर रहने की कोशिश के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ करने पर ध्यान दे रहे है।

उन्होंने कहा, ‘मैदान में 60,000 दर्शकों के सामने प्रदर्शन करना मुश्किल है। यह विश्व कप है और यहां आपसे काफी उम्मीदें होती है।

इक्वाडोर की टीम हालांकि कतर को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी।

टीम को विश्व कप क्वालीफिकेशन के दौरान हालांकि एक अयोग्य खिलाड़ी को खिलाने का आरोप लगा।

चिली और पेरू ने आरोप लगाया था कि डिफेंडर बायरन कैस्टिलो का संबंध कोलम्बिया से है और वह अवैध रूप से क्वालीफाइंग मैचों में खेले थे।

खेल पंचाट (कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट) ने हालांकि उस दावे को खारिज कर दिया था।

कैस्टिलो को बाद में कोच गुस्तावो अलफरो की कतर के लिए चुनी गयी 26 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया।

रविवार को फुटबॉल का महाकुंभ शुरू होने के साथ ही ये सभी विवाद पीछे छूट जायेंगे और चर्चा सिर्फ इस खेल की होगी।

Sunday Thought – सरल रहो-सीधे रहो, टेढ़ा होना तुम्हारी बुद्धि को नहीं

Live FIFA World Cup 2022 ECUADOR vs QATAR – Ecuador beat qatar by 2-0

विश्व कप मैच के क़तर के 8 स्टेडियम 

फीफा विश्व कप के ये सभी मैच कतर के 8 फुटबॉल स्टेडियम में खेले जाएगा, जिसमें अल बायत स्टेडियम, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम,

अल थुमामा स्टेडियम, अहमद बिन अली स्टेडियम, लुसैल स्टेडियम, स्टेडियम 974, एजुकेशन सिटी स्टेडियम और अल जानौब स्टेडियम में होंगे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button