breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीति
Trending

कल LG पर खूब भड़के अरविंद केजरीवाल, आज विधानसभा में नोट कांड..

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल सामंती मानसिकता से ग्रस्त हैं और नहीं चाहते कि दिल्ली के गरीब बच्चे अच्छी शिक्षा हासिल करें.

 mohinder goyal note kand in delhi vidhansabha after arvind kejriwal angry on lg

नयी दिल्ली (समयधारा) : दिल्ली की राजनीति में इस समय काफी उठापठक जारी है l

मेयर के चुनाव अभी तक नहीं होने के बाद दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में कल दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल lg पर खूब बरसे l 

वही आज दिल्ली विधानसभा में आप के एक और सांसद ने रिश्वत मिली नोटों की गद्दियाँ संसद में दिखाई और बीजेपी पर रिश्वत देने का आरोप लगाया l

आप विधायक महेंद्र गोयल ने नोटों की गड्डी दिखाते हुए बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मुझे खरीदने की कोशिश की। उन्होंने नोटों का बंडल दिखाते हुए कहा कि बीजेपी ने टोकन मनी के रूप में मुझे रिश्वत दी।

दिल्ली विधानसभा में आज लगातार तीसरे दिन हंगामा देखने को मिला। इस दौरान आप विधायक मोहिंदर गोयल ने बीजेपी पर रिश्वत देने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि अंबेडकर अस्पताल में भर्ती को लेकर मुझे रिश्वत दी गई। गोयल ने कहा, माफिया सेंटिग के लिए मुझे पैसे दिए गए।

इस मामले में मैंने एलजी से शिकायत भी की, लेकिन किसी ने कोई एक्शन नहीं लिया।’

इससे पहले, 

दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) ‘सामंती मानसिकता’ से पीड़ित हैं और शहर में गरीब बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा नहीं चाहते।

सरकारी कामकाज में उपराज्यपाल के कथित हस्तक्षेप पर दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा,

AAP will get national party status says Kejriwal after Gujarat assembly poll result-here full process
“मेरे शिक्षकों ने भी कभी इस तरह मेरा होम वर्क नहीं जांचा, जैसे उपराज्यपाल फाइलें खंगालते हैं।” अरविंद केजरीवाल

“मेरे शिक्षकों ने भी कभी इस तरह मेरा होम वर्क नहीं जांचा, जैसे उपराज्यपाल फाइलें खंगालते हैं।”

“उन्होंने कहा, “उपराज्यपाल मेरे हेडमास्टर नहीं हैं। लोगों ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया है।

“केजरीवाल ने दावा किया कि एक बैठक में उपराज्यपाल ने उनसे कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) उनकी वजह से दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election) में 104 सीटें जीतीं हैं।”

“मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल सामंती मानसिकता से ग्रस्त हैं और नहीं चाहते कि दिल्ली के गरीब बच्चे अच्छी शिक्षा हासिल करें।”

“उन्होंने कहा, “उपराज्यपाल कौन हैं? वह कहां से आए हैं? वह हमारे सिर पर बैठे हैं। क्या अब वो इस बात का फैसला करेंगे कि हम अपने बच्चों को पढ़ने कहां भेजें?

हमारा देश ऐसी सामंती मानसिकता वाले लोगों के कारण ही पिछड़ रहा है।”

केजरीवाल ने सदन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया, “L G ने मुझसे कहा कि उनकी वजह से BJP ने MCD में 104 सीटें जीतीं, वरना BJP 10 भी नहीं जीत पाती।

 mohinder goyal note kand in delhi vidhansabha after arvind kejriwal angry on lg

L G पर बरसते हुए केजरीवाल ने कहा, “बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना… कौन है L G, कहां से आ गए L G? हमारे सर पे बैठ जाते हैं L G”

उन्होंने आगे कहा, सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि L G के पास कोई स्वतंत्र निर्णय लेने की शक्ति नहीं है। SC के आदेश बाध्यकारी हैं। L G ने तर्क दिया कि वह प्रशासक हैं और उनके पास सर्वोच्च शक्तियां हैं।”

“ये कहते हुए कि वह दिल्ली के बच्चों को अपने बच्चों की तरह देखते हैं, केजरीवाल ने कहा, “इतने सारे बीजेपी सांसद और विधायक विदेश में पढ़े हैं।

 mohinder goyal note kand in delhi vidhansabha after arvind kejriwal angry on lg

क्या उनके माता पिता ने कोई लागत लाभ विश्लेषण किया था?… मुझे उस पर कोई आपत्ति नहीं है।

मुझे गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिलने देने की मानसिकता पर आपत्ति है। L G साब की भी यही मानसिकता है।”

केजरीवाल ने कहा,”अगर सीएम और शिक्षा मंत्री ये तय करते हैं कि शिक्षक फिनलैंड में ट्रेनिंग के लिए जाएंगे, तो ये मामला खत्म हो जाना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “L G ने फाइल पर एक बार नहीं बल्कि दो बार आपत्तियां भेजीं। यानी तीसरी बार जाने पर वह फिर आपत्ति जताएंगे। नीयत खराब है। वे शिक्षकों को फिनलैंड नहीं भेजना चाहते हैं।”

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button