breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

Live INDvAUS-नागपुर टेस्ट में भारत की जीत

Highlights AUSvsIND 1st Test Match - अश्विन के पंजे में फंसा ऑस्ट्रेलिया, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी व 132 रनों से हराया.

Live INDvsAUS 1st TestMatch india beat australia by 132runs and innings 

नागपुर/महाराष्ट्र (समयधारा) : #Live – #नागपुर टेस्ट में भारत (#India) की जीत l

#Highlights #AUSvsIND 1st Test Match – अश्विन के पंजे में फंसा ऑस्ट्रेलिया, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी व 132 रनों से हराया l

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी मात्र 91 रन पर सिमटीl भारत की और से दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट लिए l 

रविन्द्र जडेजा को उनके हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला l

वही रविन्द्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट चटकाए l वही एक सफलता अक्षर पटेल को मिली l 

AUSvsIND Live-मर्फी ने ऑस्ट्रेलिया को खिलाई 7 विकेटों की बर्फी, AUS 10/1

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरें दिन 7 विकेट नुकसान पर 321 रन बना लिए है l

भारत की और से कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 120 रन बनायें l वही हरफनमौला रविन्द्र जडेजा 66* और अक्षर पटेल 52* रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए है l 

इससे पहले, Live INDvsAUS 1st TestMatch india beat australia by 132runs and innings 

Live भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (INDvsAUS) 1st Test Match – ऑस्ट्रेलिया को 177 पर रोक,  मजबूत शुरुआत के बाद भारत के 5 विकेट गिर गए – 176/5 l

कप्तान रोहित शर्मा (#RohitSharma) शतक बनाकर क्रीज पर टिके हुए है l

पर भारत के पांच बल्लेबाज पेवेलियन पहुँच चुके हैl 

 

के एल राहुल (#KLRahul) 20 रन, रविचंद्रन अश्विन (#RAshwin) 23 रन चेतेश्वर पुजारा (#cheteshwarPujara) 7 रन, सूर्यकुमार यादव 8 रन 

वही जबरदस्त फॉर्म में चल रहे भारत के भूतपूर्व कप्तान विराट कोहली (#ViratKohli) 12 रन बनाकर चलते बनेl  

इससे पहले पहले दिन के Highlights  की बात करते है l Live INDvsAUS 1st TestMatch india beat australia by 132runs and innings 

भारत ने पहले टेस्ट मैच में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन किया l भारत ने  ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 177 रनों पर रोक दिया,

वही दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए है l 

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l पर उसका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ l

इस पिच पर जहां एक ओर भारतीय गेंदबाज असरदार दिख रहे थे। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज विकेट लेने के लिए संघर्ष करते नजर आए।

इस बीच, शानदार बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित ने चौके-छक्के लगाना जारी रखा और 66 रनों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

लेकिन दिन के बचे कुछ ओवरों से पहले टॉड मर्फी ने राहुल (20) को अपना पहला टेस्ट शिकार बनाया। जिससे भारत को 76 रन पर पहला झटका लगा।

Live INDvsAUS 1st TestMatch rohit sharma century 

जडेजा ने 11वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को काफी परेशान किया।

उन्हें ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (3/42) का अच्छा साथ मिला।

ऑस्ट्रेलिया को मार्नस लाबुशेन (49) और स्टीव स्मिथ (37) ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़कर पहले सेशन में अच्छी वापसी दिलाई थी,

लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद एलेक्स कैरी (36) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (31) ही भारतीय स्पिनरों के सामने कुछ देर टिक पाए।

कैरी और हैंड्सकॉम्ब ने छठे विकेट के लिए 53 रन की तेज साझेदारी भी की।

भारतीय पेसर्स मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने शुरुआती तीन ओवर में ही दो विकेट उखाड़कर मेहमान खेमे में खलबली मचा दी।

स्पिन बोलिंग की तैयारियों के चक्कर में भारतीय पेस बोलिंग अटैक को नजरअंदाज करने का पहला नुकसान ऑस्ट्रेलिया को पारी के दूसरे ओवर में उठाना पड़ा।

सिराज की पहली ही गेंद उस्मान ख्वाजा के पैर से टकराई और पगबाधा की अपील पर अंपायर ने उंगली उठा दी।

ख्वाजा ने जान बचाने के लिए डीआरएस का भी सहारा लिया लेकिन नाकाम रहे। Live INDvsAUS 1st TestMatch india beat australia by 132runs and innings 

अगले ओवर में सिराज के सीनियर साथी शमी ने अनुभवी डेविड वॉर्नर के स्टंप को हवा में लहरा कर सनसनी फैला दी।

हालांकि इसके बाद स्मिथ और लाबुशेन ने पहले सेशन में और कोई झटका लगने नहीं दिया।

Live INDvsAUS 1st TestMatch rohit sharma century 

चोट के कारण पांच महीने के ब्रेक के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए रविंद्र जडेजा ने गुरुवार को कहा कि

शीर्ष घरेलू टीम तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलने से उनका मनोबल बढ़ा और उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी के पहले टेस्ट के लिए लय हासिल करने में मदद मिली।

लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए जडेजा ने 5/47 विकेट हासिल किए, जिससे भारत ने पहले दिन चाय के बाद ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों पर समेटने में मदद की।

भारत के स्टार ऑलराउंडर ने कहा कि चोट से वापसी कर पांच विकेट हासिल कर अच्छा लगा।

जडेजा ने कहा, मैं अपनी लय पाकर खुश हूं, जिसके साथ मैंने गेंदबाजी की और गेंद मेरे हाथ से काफी अच्छी तरह से निकली।

क्योंकि मेरी लाइन और लेंथ भी सटीक थी, चूंकि ट्रैक से कोई बाउंस नहीं था, मैंने बॉलिंग स्टंप को प्राथमिकता दी। 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button