breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

#INDvAUS 3rd Test भारत की हालत पतली, सातवाँ विकेट भी गया-82/7

#LIVE 3rd Test Match AUSvIND-भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला, भारत का दांव पड़ा उल्टा

ind-vs-aus-3rd-test-australia-tour-of-india-2023 india-score 46-for-5  

इंदौर/नयी दिल्ली (समयधारा) : भारत की हालत पतली, सातवाँ विकेट भी गया-82/7, 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन,

भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l पर भारत का यह  दांव उल्टा पड़ गया l 

भारत के तीन दिग्गज बल्लेबाज पेवेलियन लौट गए l

कप्तान रोहित शर्मा 12 रन शुभमन गिल 21 रन, चेतेश्वर पुजारा 1 रन और हरफनमौला रविन्द्र जडेजा 4 रन वही श्रेयश अय्यर बिना खाता खोले ही चलते बने l

ऑस्ट्रलिया की और से Matthew Kuhnemann को 3 तो वही नेथन लायन को दो विकेट मिले l

इससे पहले,  टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। टीम इंडिया में दो बदलाव हुए।

मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को शामिल किया गया तो ओपनर के तौर शुभमन गिल को मौका मिला है।

उन्हें आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाज केएल राहुल की जगह शामिल किया गया है। भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त ले चुकी है।

ind-vs-aus-3rd-test-australia-tour-of-india-2023 india-score 46-for-5  

इससे पहले, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच शुक्रवार 01 मार्च से इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

तीसरे टेस्ट की शुरुआत के साथ ही इंदौर के होल्कर स्टेडियम में इतिहास रचा गया है।

दरअसल टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले से होल्कर स्टेडियम में एक नया रीति रिवाज शुरू किया गया है।

मैच का आगाज लॉर्ड्स और कोलकाता के ईडन गार्डन्स की तरह घंटी बजाकर हुआ है l

वहीं अब से होल्कर स्टेडियम में भी घंटी बजाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले के आगाज की परंपरा शुरू हो गई है।

मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) के एक अधिकारी ने मंगलवार को मैच से पहले यह जानकारी दी थी।

अधिकारी ने बताया था कि होल्कर स्टेडियम में खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम के सामने पीतल की बड़ी घंटी लगाई गई है।

उन्होंने कहा,’भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के हर दिन क्रिकेट शुरू होने से पांच मिनट पहले अलग-अलग हस्तियां यह घंटी बजाकर औपचारिक रूप से खेल के आगाज का संकेत देंगी।’

उन्होंने बताया,’इसके साथ ही इंदौर का होल्कर स्टेडियम लंदन के लॉर्ड्स और कोलकाता के ईडन गार्डन जैसे मशहूर मैदानों की जमात में शामिल हो जाएगा

जहां घंटूी बजाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले की शुरुआत की परंपरा निभाई जाती है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button