Highlights CSKvsMI – चेन्नई ने मुंबई को 6 विकेट से हराया
आईपीएल के 49वें मुकाबलें में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियन्स को 6 विकेट से मात दे 13 सालों का सुखा किया ख़त्म
Highlights-Match-49 CSKvsMI chennai-super-kings-beat-mumbai-indians-by-6-wickets
चेन्नई (समयधारा): आईपीएल के 49वें मुकाबलें में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियन्स को 6 विकेट से मात दे 13 सालों का सुखा किया ख़त्म l
अपने घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम पर चेन्नई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2010 के बाद जीत नहीं मिली थी।
सीजन के 49वें मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने रोहित शर्मा की टीम को 6 विकेट से हराया।
टॉस हारने के बाद पहले खेलने उतरी मुंबई की बैटिंग पूरी तरह फेल रही।
पिछले दोनों मुकाबलों में 200+ का टारगेट चेज करने वाली मुंबई की टीम 8 विकेट पर 139 रन ही बना सकी।
Highlights RRvsGT – राशिद-नूर ने गुजरात को दिलाई शानदार जीत
Highlights RRvsGT – राशिद-नूर ने गुजरात को दिलाई शानदार जीत
चेन्नई ने तूफानी शुरुआत की और मुकाबले को 18वें ओवर में जीत लिया।
Highlights-Match-49 CSKvsMI chennai-super-kings-beat-mumbai-indians-by-6-wickets
मुंबई इंडियंस के लिए इशान किशन (नौ गेंद में सात रन) के साथ कप्तान रोहित शर्मा (0) की जगह कैमरुन ग्रीन (चार गेंद में छह रन) ने पारी का आगाज किया
लेकिन टीम का यह फैसला कारगर नहीं रहा और एक रन के अंदर तीनों बल्लेबाज आउट हो गये।
देशपांडे ने दूसरे ओवर में ग्रीन को बोल्ड किया तो वहीं अगले ओवर में चाहर ने इशान और रोहित को पवेलियन की राह दिखायी।
रोहित इस लीग में रिकॉर्ड 16वीं बार खाता खोले बगैर आउट हुए।
Highlights MIvsPBKS – मुंबई के विजय रथ पर पंजाब ने लगाई लगाम
Highlights MIvsPBKS – मुंबई के विजय रथ पर पंजाब ने लगाई लगाम
टीम के 14 रन तक तीन विकेट गंवाने के बाद नेहाल वढेरा और सूर्यकुमार यादव ने संभलकर बल्लेबाजी की।
दोनों ने बिना जोखिम लिये छठे से आठवें ओवर में 31 रन जोड़ कर टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया।
आठवें ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने मोईन अली के खिलाफ दो चौके लगाये।
सूर्यकुमार ने 10वें ओवर में तीक्षणा के खिलाफ चौका लगाकर वढेरा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की लेकिन अगले ओवर में जडेजा ने उन्हें बोल्ड कर दिया।
वढेरा ने 16वें ओवर में तीक्षणा का स्वागत मैच के पहले छक्के से किया जबकि ट्रिस्टन स्ट्ब्स ने इसी ओवर मे चौका लगाकर टीम के रनों का शतक पूरा किया।
Highlights GTvsLSG – गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से गुजरात ने लखनऊ से छिनी जीत
Highlights GTvsLSG – गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से गुजरात ने लखनऊ से छिनी जीत
बायें हाथ के बल्लेबाज वढेरा ने अगले ओवर में जडेजा के खिलाफ दो रन लेकर 46 गेंद में आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने इस ओवर में तीन चौके जड़कर टीम की रनगति को तेज करने के साथ स्टब्स के साथ 39 गेंद में पचास रन की साझेदारी पूरी की।
पथिराना ने हालांकि 18वें ओवर में उन्हें बोल्ड कर चेन्नई को बड़ी सफलता दिलायी।
अगले ओवर में तुषार देशपांडे ने टिम डेविड (चार गेंद में दो रन) को आउट कर मुंबई को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोकने में अहम भूमिका निभाई।
आखिरी ओवर में पथिराना ने अरशद खान (दो गेंद में एक रन) और स्टब्स को चलता किया।