Highlights GTvsRCB -विराट पर भारी गिल का शतक, RCB के खिताब जीतने का सपना फिर टूटा
आईपीएल 2023 के 70वें मुकाबलें में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया
Highlights GTvsRCB 70th-Match Royal Challengers Bangalore beat Gujarat Titans by 6 wickets
बैंगलोर (समयधारा) : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने का सपना एकबार फिर टूट गया।
विराट कोहली के लगातार दूसरे शतक पर शुभमन गिल की लगातार दूसरी सेंचुरी भारी पड़ गई।
प्लेऑफ में पहुंचने के लिए करो या मरो वाले सीजन के आखिरी लीग मैच में बैंगलोर को हार का मुंह देखना पड़ा।
बारिश के कारण लगभग एक घंटे देरी से शुरू हुए मैच में टॉस जीतकर आरसीबी ने पांच विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए थे।
ऐसे में पहले ही लीग राउंड में टॉप पर रहकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी गुजरात टाइटंस ने शुभमन (52 गेंद में 104 रन) के बूते आखिरी ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
Live GTvsRCB – विराट के आगे गुजरात के गेंदबाजों ने मांगी पनाह, जड़ा IPL का 7वां शतक
Live GTvsRCB – विराट के आगे गुजरात के गेंदबाजों ने मांगी पनाह, जड़ा IPL का 7वां शतक
आरसीबी एकबार पिर हारकर प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई, जिसका सीधा फायदा चार बांर की चैंपियन मुंबई इंडियंस को हुआ।
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने अपना लगातार दूसरा और कुल सातवां शतक जमाया।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में शतक जड़ने वाले कोहली ने 61 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए जिसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल है।
Highlights GTvsRCB 70th-Match Royal Challengers Bangalore beat Gujarat Titans by 6 wickets
इससे उन्होंने क्रिस गेल को पीछे छोड़कर आईपीएल में सर्वाधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी बनाया।
वह इस टी-20 लीग में लगातार मैचों में शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए गिल ने 52 गेंदों पर नाबाद 104 रन बनाए जिसमें पांच चौके और आठ छक्के शामिल हैं।
उन्होंने विजय शंकर (35 गेंदों पर 53 रन, सात चौकी, दो छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की।
गिल ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 101 रन की शानदार पारी खेली थी।
Highlights SRHvsMI – ग्रीन के तूफानी शतक से मुंबई की शानदार जीत
Highlights SRHvsMI – ग्रीन के तूफानी शतक से मुंबई की शानदार जीत
इससे पहले,
आईपीएल के करो या मरो मुकाबले में विराट कोहली ने आज दिखा दिया की वो क्यों विराट हैl
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने बैट टू बैक दूसरा शतक जड़ा है।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में विराट ने 61 गेंद में 101 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में पारी में विराट ने 13 चौके 1 छक्का भी लगाया।
Highlights GTvsRCB 70th-Match Royal Challengers Bangalore beat Gujarat Titans by 6 wickets
विराट कोहली ने अपने पिछले मैच में भी सनराइजर्स के खिलाफ बेहतरीन शतक जड़ा था। वहीं आईपीएल करियर में उनका यह सातवां शतक भी है।
Highlights LSGvsKKR – 1 रन से हार, रिंकू सिंह का जलवा हुआ बेकार, लखनऊ प्ले ऑफ़ में
Highlights LSGvsKKR – 1 रन से हार, रिंकू सिंह का जलवा हुआ बेकार, लखनऊ प्ले ऑफ़ में
आईपीएल में विराट कोहली से अधिक शतक और किसी और खिलाड़ी ने नहीं लगाया है।
विराट से अधिक सिर्फ क्रिस गेल ही ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में 6 शतक लगाए हैं।
वहीं इस लीग में कोहली सिर्फ तीसरे ऐसे खिलाड़ी भी बने हैं जिन्होंने लगातार दो शतकीय पारी खेली है।
विराट से पहले ऐसा शिखर धवन और जोस बटलर ने कर के दिखाया था। Highlights GTvsRCB 70th-Match Royal Challengers Bangalore beat Gujarat Titans by 6 wickets
आईपीएल में 7वां शतक लगाने के अलावा विराट कोहली ने एक सीजन में 600 रन के आंकड़े को भी पार कर लिया है।
Highlights CSKvsDC – चेन्नई के आगे दिल्ली का निकला दम, 12वीं बार IPL-प्लेऑफ में CSK
विराट कोहली ने आईपीएल के इतिहास में ऐसा तीसरी बार किया है जब उन्होंने एक सीजन में अपनी टीम के लिए 600 या इससे अधिक रन बनाए हैं।
इससे पहले कोहली ने साल 2013 और 2016 में भी ऐसा किया था। Highlights GTvsRCB 70th-Match Royal Challengers Bangalore beat Gujarat Titans by 6 wickets
इस मामले में उनसे आगे सिर्फ केएल राहुल हैं जिन्होंने आईपीएल के एक सीजन में चार बार 600 या इससे अधिक बनाने का कारनामा किया है।
Highlights SRHvsRCB – फाफ-कोहली के तूफ़ान के आगे नतमस्तक हैदराबाद
आरसीबी को ना सिर्फ इस मैच में जीत हासिल करनी है बल्कि बेहतर रन रेट के साथ उनसे गुजरात को हराना भी है, तभी वह प्लेऑफ में पहुंच सकती है।
क्योंकि मुंबई इंडियंस भी प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में बनी हुई है। मुंबई ने अपने आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स को हराकर 16 अंक हासिल किए हैं।
हालांकि रन रेट के मामले में वह आरसीबी से फिर भी काफी पीछे है। Highlights GTvsRCB 70th-Match Royal Challengers Bangalore beat Gujarat Titans by 6 wickets
Highlights KKRvsCSK – धोनी की हार के साथ हुई विदाई, कोलकाता 6 विकेट से जीता
वहीं आरसीबी की टीम ने गुजरात के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए विराट कोहली की शतकीय पारी से 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन का स्कोर खड़ा किया है।
ऐसे में अब आरसीबी की कोशिश होगी कि वह कम से कम स्कोर पर गुजरात को समेटकर अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाए।