Stock Market Live – बाजार की शुरुआत सपाट, बैंक के शेयरों में गिरावट
सेंसेक्स 81 अंक निफ्टी 29 अंक ऊपर चढ़कर बैंक निफ्टी 33 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l (11.00am)
Stock Market live updates in hindi bank sector down nifty-sensex up
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l
सेंसेक्स 81 अंक निफ्टी 29 अंक ऊपर चढ़कर बैंक निफ्टी 33 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l (11.00am)
वही 9.30am पर सेंसेक्स 08 अंक निफ्टी 12 अंक ऊपर चढ़कर बैंक निफ्टी 72 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l
सोने की चमक लगातार बढ़ रही है। मई के अंतिम दिन COMEX पर सोना का भाव $2000 के करीब पहुंचता दिखा।
सोना का भाव कल $1,993.10 तक पहुंचा। मई के अंतिम हफ्ते में सोने का भाव करीब 2% चढ़ा।
COMEX पर चांदीभी कल $23.73 तक पहुंच गई। हलांकि फेड का सख्त रुख और 104 के ऊपर डॉलर इंडेक्स का बने रहना कीमतों पर अब भी दबाव बना रहा है।
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार सपाट खुला है। सेंसेक्स 25.86 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 62,648.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 14.85 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 18,549.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
क्रूड आयल k
कच्चे तेल में गिरावट बढ़ी है। 1 दिन में कच्चे तेल के दाम 2% से ज्यादा गिरे है। चीन से कमजोर आंकड़े और मजबूत डॉलर से क्रूड में दबाव कायम है।
क्रूड का भाव 2% फिसलकर 72 डॉलर के करीब नजर आ रहा है। कच्चा तेल 2 दिन में 6% से ज्यादा टूटा है ।
WTI में $68 के नीचे कारोबार कर रहा है जबकि ब्रेंट में $73 के नीचे कारोबार कर रहा है।
चीन में लगातार गिरती मांग ने चिंता बढ़ाई है। डॉलर में मजबूती ने भी दबाव बनाया है।
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार में फ्लैट कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 22.51 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 62,644.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 59.80 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 18,594.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
Stock Market live updates in hindi bank sector down nifty-sensex up
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
डेट सीलिंग पर अमेरिकी संसद में फैसले से पहले कर यहां के बाजारों में गिरावट देखने को मिली है ।
हालांकि, बाजार बंद होने के बाद US हाउस में डेट सीलिंग बिल को पास कर दिया गया है ।
यहां डेट सीलिंग बिल के पक्ष में 314 और विरोध में 117 वोट डाले गए । अब इस बिल को सीनेट में पेश किया जाएगा ।
बिल पास होने के बाद S&P फ्यूचर्स में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है । डाओ जोंस और नैस्डैक फ्यूचर्स में भी हल्की गिरावट रही ।
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 59.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है।
वहीं, निक्केई करीब 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 30,976.43 के आसपास दिख रहा है।
वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.37 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.45 फीसदी गिरकर 16,505.16 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
जबकि हैंगसेंग 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 18,277.01 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में फ्लैट कारोबार हो रहा है।
वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 3,205.41 के स्तर पर दिख रहा है।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल
31 मई को सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। आईटी, रियल्टी और फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टर में आई बिकवाली के बीच भारतीय इक्विटी बाजार में लगातार चार दिनों की तेजी पर रोक लग गई।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 346.89 अंक या 0.55 फीसदी गिरकर 62622.24 पर बंद हुआ।
वहीं, निफ्टी 99.40 अंक या 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 18534.40 के स्तर पर बंद हुआ
(इनपुट मनीकंट्रोल से भी)