सितम्बर की शुरुआत बाजार में तेजी के साथ
सेंसेक्स 186 अंक निफ्टी 84 अंक बैंक निफ्टी 60 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
Sharemarket india news updates in hindi niftybank sensex nifty up
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl
सेंसेक्स 186 अंक निफ्टी 84 अंक बैंक निफ्टी 60 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
आज यानी 01 सितंबर के कारोबार में भारतीय बाजार की शुरुआत सपाट हुई है।
सेंसेक्स 96.67 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 64,928.08 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं निफ्टी 4.35 अंक यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 19,258.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें
प्रोडक्शन में कटौती आगे भी जारी रहने की आशंका से कच्चा तेल लगातार तीसरे दिन उछला है।
इसके साथ ही ब्रेंट क्रूड ऑयल 86.7 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच चुका है। OPEC+ देश आउटपुट में कटौती को आगे भी जारी रखेंगे।
संभावित तौर पर सऊदी अरब और रूस में तेल उत्पादन में कटौती को जारी रखेंगे।
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल सपाट नजर आ रही है ।
सेंसेक्स 16.36 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 64,847.77 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं निफ्टी 6.20 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 19,260 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
सितंबर वायदा सीरीज के पहले दिन ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत मिल रहे है।
एशिया MIXED कारोबार हो रहा है। गिफ्ट निफ्टी पर हल्का दबाव दिख रहा है।
डाओ फ्यूचर्स में मामूली बढ़त देखने को मिल रही है। कल 150 प्वाइंट से ज्यादा डाओ जोंस फिसला है,लेकिन नैस्डैक में हल्की बढ़त रही।
अमेरिकी स्टॉक वायदा की चाल गुरुवार को सपाट रही थी। डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज से जुड़े वायदा में 22 अंक या 0.06 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी।
एसएंडपी 500 वायदा भी थोड़ा ऊपर बंद हुआ था। जबकि नैस्डैक 100 वायदा 0.04 फीसदी नीचे बंद हुआ था।
डेटाबेस सॉफ़्टवेयर बनाने वाली MongoDB और Dell Technologies उम्मीद के बेहतर अर्निंग रिपोर्ट के कारण एक्सटेंडेड ट्रेड में क्रमशः 4 फीसदी और 7 फीसदी बढ़ के साथ बंद हुए थे।
वॉल स्ट्रीट के अनुमान के बेहतर प्रदर्शन के बाद एथलेटिक परिधान रिटेलर लुलुलेमोन एथलेटिका के शेयरों में 1 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली थी
कल कैसे रही थी बाजार की चाल
अगस्त एफएंडओ एक्सपायरी के दिन उतार-चढ़ाव वाले सत्र में 31 अगस्त को अपनी तीन दिन की बढ़त का सिलसिला भी तोड़ दिया।
बाजार के आखिर में सेंसेक्स 255.84 अंक या 0.39 प्रतिशत नीचे 64,831.41 पर बंद हुआ। निफ्टी 93.70 अंक या 0.48 प्रतिशत नीचे 19,253.80 पर बंद हुआ।