breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरें

StockMarket Live – बाजार में तेजी, Transteel IPO लिस्टिंग से निवेशक हुए मालामाल

सेंसेक्स 368 अंक निफ्टी 115 अंक बैंकनिफ्टी 160अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

StockMarket Live Share Bazar Uper Transteel IPO Listing 

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl

बाजार में तेजी, Transteel IPO लिस्टिंग से निवेशक हुए मालामाल l

सेंसेक्स 368 अंक निफ्टी 115 अंक बैंकनिफ्टी 160अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 305.92 अंक यानी 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 64,697.91 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Live ICC WC INDvsRSA-विराट के डंडे-जडेजा के पंजे से भारत की लगातार 8वीं जीत

वहीं निफ्टी 91.75 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 19324.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कच्चे तेल की कीमतों में दबाव जारी रही है। शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 85 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल चुका है।

जबकि, WTI क्रूड ऑयल का भाव 82 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर है। नवंबर में अब तक ब्रेंट क्रूड का भाव 3% तक गिर चुका है।

StockMarket Live Share Bazar Uper Transteel IPO Listing 

इजरायल-हमास के युद्ध के पहले के स्तर पर क्रूड का भाव पहुंच चुका है। अमेरिका, चीन के कमजोर आंकड़ों ने दबाव बनाया है।

शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में 12.43 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।

जबकि, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में कुल 402.69 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 380 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 64,744.76 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 79.15 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 19309 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

#HBD विराट-जन्मदिन पर शतक जड़ विराट ने तेंडुलकर का रिकॉर्ड किया बराबर

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

ग्लोबल बाजारों से शानदार संकेत मिल रहे है। एशिया में मजबूती देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी से निफ्टी के 19450 के करीब खुलने के संकेत मिल रहे है।

StockMarket Live Share Bazar Uper Transteel IPO Listing 

अमेरिकी बाजारों में गुजरा पिछले एक साल का सबसे शानदार हफ्ता रहा है। नैस्डैक करीब डेढ़ परसेंट चढ़ा।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल 

03 नवंबर को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी 19200 के ऊपर बंद हुआ है।

कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 282.88 अंक या 0.44 फीसदी बढ़कर 64363.78 पर और निफ्टी 97.30 अंक या 0.51 फीसदी बढ़त के साथ 19230.60 पर बंद हुआ है।

आज लगभग 2215 शेयर बढ़त लेकर बंद हुए हैं। वहीं, 1351 शेयर गिरे हैं। जबकि 124 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

StockMarket Live Share Bazar Uper Transteel IPO Listing 

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button