
Jammu-Kashmir Road-Accident-In-Doda-District
डोडा/जम्मू कश्मीर : डोडा के असार में बस खाई में गिरी, डोडा बस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गई और 19 लोग घायल हुए हैं।
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को यात्रियों को लेकर जा रही एक बस सड़क से फिसलकर करीब 300 फुट गहरी खाई में गिर गई,
इस हादसे में करीब 30 लोगों की मौत का अंदेशा है l जम्मू संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने यह जानकारी दी l
घायलों को किश्तवाड़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरू में 5 लोगों के मौत की खबर आई थी। बाद में मृतकों का आंकड़ा बढ़ गया।
#UPDATE | 25 bodies recovered so far, rescue operation going on: J&K Police https://t.co/QoVr82Dkyb
— ANI (@ANI) November 15, 2023
इससे पहले,
अधिकारियों ने बताया कि बस की पंजीकरण संख्या जेके02सीएन-6555 हैl
बस में लगभग 40 यात्री थेl यह बस बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रुंगल-अस्सार के पास सड़क से फिसल गई और 300 फुट नीचे खाई में गिर गईl
उन्होंने बताया कि बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है और कुछ शव बरामद किये गये हैंl
केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ‘एक्स’ पर सूचना दी कि डोडा के डीसी हरविंदर सिंह से बात हुई है कि डोडा के अस्सर में बस दुर्घटना हुई हैl
#WATCH | At least five people died in a bus accident in Assar region of Doda in J&K. Injured shifted to District Hospital Kishtwar and GMC Doda. Details awaited. pic.twitter.com/vp9utfgCBR
— ANI (@ANI) November 15, 2023