breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीतिराज्यों की खबरें
Trending

Breaking-बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का निधन

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने आज 72 वर्ष की आयु में दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली, बता दें कि सुशील मोदी कैंसर से पीड़ित थे और जिंदगी की जंग हार गए l 

Breaking Former Deputy CM Of Bihar Sushil Modi Passes Away

नयी दिल्ली (समयधारा) : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने आज 72 वर्ष की आयु में दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली।

इसकी जानकारी बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एक्स के जरिए दी। उल्लेखनीय है कि सुशील मोदी कैंसर से पीड़ित थे और जिंदगी की जंग हार गए l 

बिहार के पूर्व डिप्टी CM सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया हैl वह कई दिनों से बीमार थेl उन्हें बिहार में भाजपा का भीष्म पितामह माना जाता थाl

सुशील मोदी भाजपा के संकटमोचक भी थेl जब-जब भाजपा परेशानी में होती थी, सुशील मोदी आगे आकर रास्ता बनाते थेl

मुंबई में अचानक कुदरत का कहर..! धुल भरी आंधी-बारिश, होर्डिंग गिरने से 15-25 लोग घायल

लालू यादव से लेकर नीतीश कुमार तक को बड़ी ही शालीनता से घेरते थेl हालांकि, नीतीश कुमार से उनकी दोस्ती की भी खूब चर्चा होती थीl

इसी साल सुशील मोदी का राज्यसभा सदस्य के तौर पर कार्यकाल समाप्त हुआ थाl

दोबारा राज्यसभा के लिए भाजपा की तरफ से उम्मीदवार न बनाए जाने पर सुशील मोदी ने कहा था,

“बिहार में राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार बनाए जाने पर डॉ भीम सिंह और डॉ धर्मशिला गुप्ता को हार्दिक बधाईl

देश में ऐसे कुछ ही पार्टी कार्यकर्ता होंगे जिन्हें पिछले 33 वर्षों में चारों सदनों (लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा, विधान परिषद) में पार्टी का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला होl

मैं हमेशा पार्टी का आभारी रहूंगा और पहले की तरह इसके लिए काम करता रहूंगाl”

Motivational Monday-आज का सच दुनिया में सिर्फ मोबाइल…

इससे पता चलता है कि सुशील मोदी का भाजपा से जुड़ाव किसी पद के लिए नहीं थाl

सुशील मोदी की शख्सियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नीतीश कुमार ने दोबारा जब भाजपा का साथ छोड़ा था तो अक्सर कहते थे कि सुशील मोदी को डिप्टी सीएम भाजपा बनाई होती तो छोड़कर जाने की नौबत नहीं होतीl

नीतीश और सुशील मोदी की जोड़ी बिहार में काफी समय तक सरकार में रही और लालू यादव को सत्ता से दूर रखाl

Breaking Former Deputy CM Of Bihar Sushil Modi Passes Away

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button