England में सत्ता परिवर्तन, सुनक का बयान-“मुझे माफ़ कर दीजिए”
14 साल बाद लेबर पार्टी की सत्ता में वापसी, अभी तक की मतगणना में लेबर पार्टी ने बहुमत के लिए पर्याप्त सीटों पर जीत हासिल कर ली है।
UK General Election Results 2024 labour-Party-Set-For-A-Landslide-Win Keir-Starmer Rishi-Sunak
इंग्लैंड/नयी दिल्ली (समयधारा) : ब्रिटेन में 4 जुलाई को आम चुनाव के लिए हुए मतदान के लिए वोटों की गिनती जारी है।
अभी तक की मतगणना में लेबर पार्टी ने बहुमत के लिए पर्याप्त सीटों पर जीत हासिल कर ली है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने हार स्वीकार करते हुए
लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर (Keir Starmer) को बधाई दी है। स्टार्मर ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं।
Stock Market Live – शेयर बाजार की तेजी पर आज लगा ब्रेक, रिलायंस में क्या है तेजी की वजह
ब्रिटिश चुनावों में कंजर्वेटिव पार्टी को अब तक की सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ रहा है।
हालांकि ऋषि सुनक अपनी सीट से चुनाव जीत गए हैं। ब्रिटेन में 2019 में हुए आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी 365 सीटों पर जीती थी।
वहीं लेबर पार्टी ने 202 सीट जीती थीं। आधिकारिक परिणामों से पता चला है कि लेबर पार्टी ने अगली सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें जीत ली हैं।
अब तक सामने आए डेटा के मुताबिक, लेबर पार्टी ने 650 में से 326 सीटों पर जीत हासिल कर ली है।
ब्रिटेन में सरकार बनाने के लिए 326 सीटों का आंकड़ा चाहिए होता है।
गांधी के विचार-आप में वह बदलाव होना चाहिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं
ब्रिटेन में भारतीय मूल के प्रधानमंत्री सुनक ने उत्तरी इंग्लैंड में रिचमंड एवं नॉर्थलेरटन सीट पर 23,059 वोट के अंतर के साथ दोबारा जीत हासिल की।
कीर स्टार्मर लंदन की होलबोर्न और सेंट पैनक्रास सीट पर जीत दर्ज कर चुके हैं। सुनक ने कहा, ‘‘लेबर पार्टी ने यह आम चुनाव जीत लिया है और मैंने सर कीर स्टार्मर को उनकी जीत पर बधाई देने के लिए फोन किया है।
UK General Election Results 2024 labour-Party-Set-For-A-Landslide-Win Keir-Starmer Rishi-Sunak
आज शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से सत्ता परिवर्तन होगा और यह ऐसी चीज है, जिससे हमें अपने देश की स्थिरता और भविष्य के प्रति विश्वास होना चाहिए।
इन परिणामों से सीखने और विचार करने के लिए बहुत कुछ है।’’ ब्रिटेन के आम चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने मतदाताओं से कहा, ‘‘मुझे माफ कर दीजिए” l
Captain Rohit Sharma के साथ टीम इंडिया की Mumbai में विक्ट्री परेड
स्टार्मर 2020 में जर्मी कोर्बिन की जगह लेबर पार्टी के नए नेता चुने गए थे। वह पेशे से वकील हैं और पहली बार 2015 में सांसद बने थे।
कीर स्टार्मर ने अपनी सीट पर जीत दर्ज करने के बाद कहा कि ब्रिटेन ने बदलाव के लिए वोट किया और अब समय आ गया है कि उनकी पार्टी इसे लागू करे।
अब तक के परिणामों में लेबर पार्टी को मिली जीत पर 61 वर्षीय स्टार्मर ने कहा,
‘‘मैं आपकी आवाज बनूंगा, आपका साथ दूंगा, हर दिन आपके लिए लड़ूंगा। परिवर्तन यहीं से शुरू होता है क्योंकि यह आपका लोकतंत्र है,
आपका समुदाय है, आपका भविष्य है। आपने मतदान किया है। अब समय आ गया है कि हम अपना काम करें।’’
UK General Election Results 2024 labour-Party-Set-For-A-Landslide-Win Keir-Starmer Rishi-Sunak
स्टार्मर ने अपनी पार्टी की जीत के बाद सभी मतदाताओं का आभार जताया।
Captain Rohit Sharma के साथ टीम इंडिया की Mumbai में विक्ट्री परेड