गौतम गंभीर होंगे टीम इंडिया के नए कोच, द्रविड़ की लेंगे जगह
BCCI के सचिव जय शाह ने एक लंबी पोस्ट में गौतम गंभीर को भारतीय टीम का कोच नियुक्त कीया, बताई इसके पीछे की वजह
Gautam-Gambhir Appointed-Team-India-New-Head-Coach-Replaces-Dravid
नयी दिल्ली/मुंबई (समयधारा) : मुंबई में मुसलाधार बारिश के बीच BCCI के सचिव जय शाह ने भारतीय टीम(TeamIndia) के नए कोच के नाम की घोषणा कर दी l
राहुल द्रविड़ की जगह भारतीय टीम के नए कोच गौतम गंभीर होंगे l भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गंभीर राहुल द्रविड़ की जगह भारत के हेड कोच बनेंगे।
42 साल के गंभीर 2007 और 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।
INDvsZIM 2nd T20i-शर्माजी के शतक से भारत ने जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराया
इसके साथ ही उनके मेंटरशिप में केकेआर ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था। उनकी कप्तानी में कोलकाता दो बार आईपीएल चैंपियन भी बन चुकी है।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर गंभीर को हेड कोच बनाने की घोषणा की।
उन्होंने लिखा- मुझे बेहद खुशी है कि मैं गौतम गंभीर का भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में स्वागत करता हूं।
आधुनिक समय में क्रिकेट काफी तेजी से विकसित हुआ है और गौतम ने इस बदलते परिदृश्य को काफी नजदीक से देखा है।
अपने पूरे करियर में कई तरह की चुनौतियों का सामना करके अपने रोल को निभाया है। मुझे पूरा विश्वास है कि गौतम भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श व्यक्ति हैं।
Team India पर BCCI ने की 12500000000 (125 करोड़) पैसों की बारिश… ICC से मिले 20.40 करोड़…
गौतम गंभीर ने अपने कोचिंग करियर की शुरुआत आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ की थी।
वह 2022 में टीम के मेंटॉर के रूप में जुड़े थे। अपना पहला ही सीजन खेल रही लखनऊ ने लगातार दो सीजन प्लेऑफ तक का सफर तय किया था।
Gautam-Gambhir Appointed-Team-India-New-Head-Coach-Replaces-Dravid
इसके बाद वह कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े। केकेआर ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता।
तब से ही खबरें आ रही थीं कि गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बनेंगे।
गौतम गंभीर ने 2003 में भारत के लिए पहला मैच खेला था। अपने करियर में उन्होंने 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 मैच खेले।
Team India पर BCCI ने की 12500000000 (125 करोड़) पैसों की बारिश… ICC से मिले 20.40 करोड़…
उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन हैं। 2016 में भारत के लिए आखिरी मैच खेलने वाले गंभीर ने 2018 में संन्यास का ऐलान किया था।