
Stock Market Live Updates In Hindi Share Bazar Record High Per
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl
सेंसेक्स 138 अंक निफ्टी 34 अंक बैंकनिफ्टी 41 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
5 पैसे कमजोर होकर रुपया खुला। रुपया 83.59 के मुकाबले 83.64 पर खुला है।
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
बाजार की शुरुआत फ्लैट हुई है। सेंसेक्स 60.16 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 85,238.27 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 8.25 अंक यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 26,017.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें
लीबिया में तनाव कम होने से कच्चे तेल में तेज गिरावट रही। ब्रेंट 3% फिसलकर 73 डॉलर के करीब आया है। OMCs, पेंट और एविएशन शेयरों में आज एक्शन दिख सकता है
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 136.73 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 85,329.84 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 2.90 अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 26,007.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा।
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 74.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 2.49 फीसदी की बढ़त के साथ 38,812.94 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.56 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.74 फीसदी चढ़कर 22,883.98 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.59 फीसदी की बढ़त के साथ 19,432.52 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 2.07 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जबकि शंघाई कम्पोजिट 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 2,919.01 के स्तर पर दिख रहा है।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल ( 25 सितंबर 2024)
उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स 25 सितंबर को मजबूती के साथ बंद हुए और निफ्टी पहली बार 26,000 से ऊपर बंद हुआ है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 255.83 अंक या 0.30 फीसदी बढ़कर 85,169.87 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 63.80 अंक या 0.25 फीसदी बढ़कर 26,004.20 पर बंद हुआ। आज लगभग 1637 शेयरों में तेजी आई, 2148 शेयरों में गिरावट आई और 104 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
Stock Market Live Updates In Hindi Share Bazar Record High Per
आपको यह खबर कैसी लगी?
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने WhatsApp दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
ऐसी ही और ताज़ा खबरों के लिए 'समयधारा' (Samaydhara) से जुड़े रहें।







