breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेलदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

Highlights INDvSA 2nd T20-लगातार 11 जीत के बाद भारत को मिली हार

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 124 रन बनायें जवाब में साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से मैच अपने नाम किया l

Highlights-2nd-T20i SAvIND South-Africa-Beat-India By-3-Wickets

\गकबेरहा/नयी दिल्ली (समयधारा) : लगातार  11 टी-20 इंटरनेशनल जीत के बाद भारत ने साउथ अफ्रीका में दूसरें टी 20 मैच में हार का सामना किया l

पहला मैच 61 रन से गंवाने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम ने तीन विकेट से रोमांचक जीत हासिल करते हुए चार मैच की सीरीज में रविवार रात वापसी कर ली। 

सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर जैसे-तैसे 124 रन बनाए थे।

जवाब में एक वक्त साउथ अफ्रीकी टीम ने सिर्फ 86 रन पर अपने सात विकेट गंवा दिए थे, लेकिन यहां से ट्रिस्टन स्टब्स (41 गेंद में नाबाद 47) और गेराल्ड कोएट्जी (नौ गेंद में नाबाद 19) ने मैच विनिंग साझेदारी की।

Highlights INDvSA-संजू सेमसन के शानदार शतक से भारत ने पहले T20i में अफ्रीका को 61 रनों से हराया

 

Highlights INDvsNZ 3rd Test-भारत ने मैच के साथ सीरीज भी 3-0 से गवाई

वरुण चक्रवर्ती ने अपने करियर की बेस्ट बॉलिंग (चार ओवर में 17 रन देकर पांच विकेट) फेंकते हुए एक वक्त साउथ अफ्रीका का स्कोर 66/6 कर दिया था। वरुण चक्रवर्ती ने रीजा हेंड्रिक्स (21 गेंद में 24 रन), एडन मार्करम (आठ गेंद में तीन रन), हेनरिक क्लासेन (तीन गेंद में दो रन), मार्को यानसेन (10 गेंद में सात रन) डेविड मिलर (एक गेंद में 0 रन) जैसी बड़ी मछलियां फंसाई, लेकिन अंत में ट्रिस्टन स्टब्स और गेराल्ड कोएट्जी ने मिलकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

Highlights INDvsNZ-भारत ने दूसरें टेस्ट के साथ सीरीज भी गवाई, टीम इंडिया फिर नाकाम, एक गलती पड़ी भारी

पिछले दो मैच में लगातार शतक जड़कर इतिहास रचने के मुहाने पर खड़े संजू सैमसन इस मुकाबले में अपना खाता भी नहीं खोल पाए। वह मैच की पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। मार्को यानसेन को बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में उनकी गिल्लियां बिखर गई। भारतीय टीम इस झटके से उबरी भी नहीं थी कि अगले ही ओवर में अभिषेक शर्मा भी चलते बने। इस तरह भारत ने सिर्फ पांच रन पर अपने दोनों ओपनर गंवा दिए।

Highlights-2nd-T20i SAvIND South-Africa-Beat-India By-3-Wickets

कप्तान सूर्यकुमार यादव चौथे ओवर में आठ गेंद पर चार रन बनाकर सिमलेन की गेंद पर LBW हो गए। पावरप्ले तक भारतीय टीम ने सिर्फ 34 रन पर ओपनर्स समेत अपने तीन विकेट गंवा दिए थे।

Highlights INDvsBAN-रिकार्ड्स की बारिश के साथ भारत ने T-20 सीरीज पर 3-0 से जमाया कब्जा

तिलक वर्मा 20 गेंद में 20 रन बनाकर साउथ अफ्रीका का चौथा शिकार बने। अक्षर पटेल 21 गेंद में चार चौके की मदद से 27 रन बनाकर बढ़िया पारी खेल रहे थे, लेकिन 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर वह बदकिस्मत तरीके से रन आउट हो गए।

सातवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आए रिंकू सिंह (9) भी बल्ले से प्रभावी योगदान देने में नाकाम रहे और 16वें ओवर में पीटर की गेंद पर कोएट्जी को कैच दे बैठे। अर्शदीप सिंह ने इस ओवर को छक्के के साथ खत्म किया। एक छोर से संभल कर खेल रहे हार्दिक ने 17वें ओवर में कोएट्जी के खिलाफ चौका लगाकर टीम के रनों का शतक पूरा किया और फिर यानसेन के खिलाफ अगले ओवर में छक्का और दो चौके के साथ रनगति को तेज किया। उन्होंने पारी की आखिरी गेंद पर पर चौके के साथ टीम को संघर्ष करने लायक स्कोर तक पहुंचाया।
Highlights-2nd-T20i SAvIND South-Africa-Beat-India By-3-Wickets

 

Highlights INDvsBAN 2nd टेस्ट में T-20 जैसा रोमांच, भारत ने मैच के साथ जीती सीरीज

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button