Highlights INDvSA 2nd T20-लगातार 11 जीत के बाद भारत को मिली हार
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 124 रन बनायें जवाब में साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से मैच अपने नाम किया l
Highlights-2nd-T20i SAvIND South-Africa-Beat-India By-3-Wickets
\गकबेरहा/नयी दिल्ली (समयधारा) : लगातार 11 टी-20 इंटरनेशनल जीत के बाद भारत ने साउथ अफ्रीका में दूसरें टी 20 मैच में हार का सामना किया l
पहला मैच 61 रन से गंवाने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम ने तीन विकेट से रोमांचक जीत हासिल करते हुए चार मैच की सीरीज में रविवार रात वापसी कर ली।
सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर जैसे-तैसे 124 रन बनाए थे।
जवाब में एक वक्त साउथ अफ्रीकी टीम ने सिर्फ 86 रन पर अपने सात विकेट गंवा दिए थे, लेकिन यहां से ट्रिस्टन स्टब्स (41 गेंद में नाबाद 47) और गेराल्ड कोएट्जी (नौ गेंद में नाबाद 19) ने मैच विनिंग साझेदारी की।
Highlights INDvSA-संजू सेमसन के शानदार शतक से भारत ने पहले T20i में अफ्रीका को 61 रनों से हराया