
Bollywood Actress-Mamta-Kulkarni-Become-Mahamandaleshwar-At-Prayagraj-Maha-Kumbh-Quit-Acting
नईं दिल्ली (समयधारा) : बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी बनेगी किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर l
आज शाम छह बजे किन्नर अखाड़ा में उनका पटटाभिषेक कार्यक्रम होगा l
ममता ने किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महाराज से मुलाकात की l
25 साल बाद भारत वापिस लौटीं अभिनेत्री ममता कुलकर्णी l ‘क्रांतिवीर’, ‘करण अर्जुन’, ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं अभिनेत्री l
बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी अब संयासी बन गई हैं। वह अब एक्ट्रेस नहीं, बल्कि महामंडलेश्वर कहलाएंगी।
षटतिला एकादशी कब है: 24 या 25 जनवरी, जानें तिल व शनिवार से जुड़ीं इस एकादशी के महत्त्व के बारें में
षटतिला एकादशी कब है: 24 या 25 जनवरी, जानें तिल व शनिवार से जुड़ीं इस एकादशी के महत्त्व के बारें में
25 साल बाद भारत सिर्फ महाकुंभ के लिए लौटीं ममता को प्रयागराज में 144 साल बाद लगे महाकुंभ में भगवा गेटअप में देखा गया था।
माथे पर चंदन, गले में रुद्राक्ष माला और कंधे पर झोला टांगे वह किन्नर अखाड़ा पहुंची थीं।
वहां वह आचार्य महामंडलेश्वर डाक्टर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से मिली थीं। और अब बताया जा रहा है कि उनका पट्टाभिषेक किया जाएगा।