
Nagpur-Violence 50-People-Arrested Curfew-In-10 Police-Station-Areas
नागपुर/महाराष्ट्र (समयधारा) : औरंगजेब कब्र को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया l रात करीब 10.30 के आसपास अनियंत्रित भीड़ ने उत्पाद मचाना शुरू कर दिया l
इस समय के हालात जानिये :
- नागपुर के 10 थाना क्षेत्रों में बेमियादी कर्फ्यू l
- घटना के CCTV फुटेज आया सामने l
- हिंसा के बाद करीब 50 लोग हिरासत में l
- हिंसा के बाद नागपुर में बर्बादी का मंजर l
नागपुर हिंसा को लेकर 3 सीसीटीव फुटेज सामने आया हैl इस फुटेज में दिख रहा कि किस तरह से लोग पुलिस टीम पर पथराव कर रहे हैंl
पुलिस उपद्रवियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उन्हें रोकने की हर संभव कोशिश करती दिख रही है लेकिन भीड़ तेजी से पुलिस टीम पर हमला करते हुए आगे बढ़ रही हैl
पुलिस टीम पर किए गए पथराव में एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर हैl जबकि कई आम नागरिकों को भी चोटें आई हैंl
पुलिस इस मामले में अभी तक करीब 50 लोगों को गिरफ्तार किया हैl इस हिंसा में और कितने लोग शामिल थे उनकी पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैंl
Nagpur-Violence 50-People-Arrested Curfew-In-10 Police-Station-Areas
नागपुर के ओल्ड भंडारा रोड के पास हंसपुरी इलाके में रात 10:30 से 11:30 बजे के बीच अनियंत्रित भीड़ ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दयाl इसके साथ ही घरों और एक क्लिनिक में भी तोड़फोड़ कीl
एक स्थानीय महिला के मुताबिक, उपद्रवियों ने न सिर्फ दुकानों में तोड़फोड़ की बल्कि 40 से ज्यादा वाहनों को भी आग के हवाले कर दियाl
औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए एक दक्षिणपंथी संगठन के विरोध प्रदर्शन के दौरान धर्मग्रंथ जलाये जाने की अफवाह फैलने के बाद मध्य नागपुर में हिंसा भड़की थीl