
Thursday thoughts-Sai Suvichar-short motivational quotes in hindi-positive vibes
दीवाने तेरे लाखों बाबा पर मैं भी हूँ तेरी दुनिया में,
कांटे मिले मुझे भले ही लाखों,
पर मैं भी हूँ एक तिनका तेरी कुटिया में।
किसी की मदद कीजिये,
लेकिन इस बात का ढिंढोरा मत पीटिये
खुश रहने का मतलब ये नहीं कि
सब कुछ ठीक है
इसका मतलब ये है कि आपने
आपके दुखों से उपर उठकर
जीना सीख लिया है!!
यह Thoughts भी पढ़े :
Sunday Thoughts : सिर्फ शब्दों से न कीजिएगा किसी के वजूद की पहचान…
Saturday Thought’s : मत कर यकीन किसी पर यहाँ पलभर की मुलाकात में…!!
Thoughts : उम्र में चाहे कोई बड़ा या छोटा हो, लेकिन वास्तव में बड़ा तो वही है
Thoughts : कोशिश करो “जिंदगी” का! हर “लम्हा” अच्छे से गुजरे क्योंकि “जिंदगी”…
Thoughts : कान की शोभा शास्त्र सुनने से है, कुंडल पहनने से नहीं…
Thursday Thoughts : दुनिया का सबसे खूबसूरत music आपकी heartbeat है…
Monday Thoughts : अच्छा दिखने के लिए नहीं, किन्तु अच्छा बनने के लिए जिओ....
Thursday thoughts-Sai Suvichar-short motivational quotes in hindi-positive vibes
आपको यह खबर कैसी लगी?
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने WhatsApp दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
ऐसी ही और ताज़ा खबरों के लिए 'समयधारा' (Samaydhara) से जुड़े रहें।







