
Happy Independence day 2025-Hindi Shayari-Quotes-India’s 79th Independence Day patriotic wishes-15 अगस्त 2025 के दिन भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस(India’s 79th Independence Day 2025)जश्न धूमधाम से मनाने जा रहा है।
पूरा देश आजादी के जश्न में सराबोर हो रहा है। 15 अगस्त के दिन स्कूल,कॉलेज,ऐतिहासिक और सरकारी इमारतों से लेकर बाजार तक में भारतीय स्वतंत्रता दिवस(Independence Day)और तिरंगे(Tricolour)की आन-बान-शान को बयां करते गाने, तिरंगे, स्लोगन और पोस्टर्स व खानपान तक के स्टॉल आजादी के जश्न को अद्वितीय बनाते है।
इस वर्ष कई लोगोंं के मन में संशय है कि आखिर इस साल भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है या फिर 79वां(What Independence Day this year)?
क्योंकि वे वर्तमान वर्ष, 2025 से 1947 (स्वतंत्रता का वर्ष) घटाकर गिनती शुरू करते हैं और 78 प्राप्त करते हैं।
(2025-1947=78) यह स्वतंत्रता के पूरे वर्षों की संख्या की गणना करता है, न कि समारोहों की संख्या।गलतियाँ इसलिए होती हैं क्योंकि लोग गलती से शून्य से गिनती शुरू कर देते हैं, या वे केवल वर्षगाँठ की गिनती करते हैं, वास्तविक दिन नहीं जब स्वतंत्रता पहली बार प्राप्त हुई थी।
आधिकारिक गिनती—सरकार द्वारा समर्थित और ऐतिहासिक रिकॉर्ड—हमेशा वास्तविक दिन से शुरू होती है, जिस दिन भारत स्वतंत्र हुआ (15 अगस्त, 1947) पहले उत्सव के रूप में.
गणना करने का सबसे आसान तरीका है: 2025 – 1947 + 1 = 79। इसलिए, स्वतंत्रता दिवस 2025 भारत की स्वतंत्रता के 79 वें उत्सव का प्रतीक है।
इसलिए भारत इस वर्ष 2025 में 15 अगस्त के दिन अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास से मना रहा है।
आपको बता दें कि 15 अगस्त 1947(India independence day) के दिन ही भारत ने ब्रिटिश शासन की 200 साल की गुलामी की जंजीरों को तोड़ आजादी का पुरस्कार प्राप्त किया था।
स्वतंत्रता दिवस हमारे वजूद,हमारी आजादी और हमारे आत्मसम्मान का प्रतीक है। इस राष्ट्रीय पर्व पर समूचा भारत देशभक्ति और तिरंगे के रंग में रंग जाता है। हमें हमारी आजादी कई सदियो के संघर्ष, अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों (Freedom Fighters)की शहादत के बाद मिली है। इसलिए यह बहुत अमूल्य है।
इस आजादी का मान रखना सभी देशवासियों का नैतिक कर्तव्य है।
गुलामी की जिंदगी कैसी होती है। इसकी संक्षिप्त झलक हमें कोरोना काल का लॉकडाउन(Lockdown)सीखा चुका है,तो सोचिए वो दौर कैसा रहा होगा जब हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों के 100 वर्षों का अत्याचारी शासन साहा था।
फिर जिसके खिलाफ पूरा देश एकजुट हुआ। काफी सालों तक स्वतंत्रता संघर्ष चला और अंतत: 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजी हुकूमत के भारतवासियों के समक्ष झुकना पड़ा और देश आजाद हो गया।
अब देश अपनी आजादी के 78वर्ष पूरे कर चुका है और आजादी का 79वां जश्न धूमधाम से मना रहा है।
इसलिए इस स्वतंत्रता दिवस 2025(Independence Day 2025)पर आप भी अपने करीबियों,दोस्तों,रिश्तेदारों और परीचितों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं से भरी हिंदी शायरी(Happy Independence day 2025-Hindi Shayari),
देशभक्ति से सराबोर बधाई संदेश(patriotic wishes),79वें स्वतंत्रता दिवस बधाई कोट्स(India’s 79th Independence Day Quotes)और आजादी को नमन करती शुभकामना फोटोज भेजें(Happy Independence day wishes Images)और कहें- भारतीय स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं(Happy Independence Day 2025)
Happy Independence day 2025-Hindi Shayari-Quotes-India’s 79th Independence Day patriotic wishes:

शहीदों की यादों का है ये पैगाम,
हर हिंदुस्तानी करे वतन को सलाम।
Happy Independence day

मिट्टी की खुशबू में बसता है देश,
हर बूंद में बहता है वफ़ा का संदेश,
हम हैं भारत के, यही है विशेष।
Happy Independence day

ना झुकेगा तिरंगा, ना टूटेगा इरादा,
हमने आज़ादी लहू से है साधा,
भारत है दिल, और दिल है ज़िंदा।
हवा में लहराए प्यारा तिरंगा
Happy Independence day

दिल में वतन, लहू में वतन,
जान से प्यारा है मेरा भारत चमन।
Happy Independence day

तिरंगा हमारी शान है,
भारत हमारी जान है।
Happy Independence day

आज़ादी मिली है कुर्बानी से,
इसे सजाए रखें मेहरबानी से।
Happy Independence day

जुबां पे भारत, दिल में तिरंगा,
हम हैं हिंदुस्तानी, सर्वधर्म-समभाव में देश हमारा रंगा।
Happy Independence day

जहां तिरंगा शान से लहराए,
वहां अमन और इश्क के फूल खिल जाएं।
आओ हम सब मिलकर स्वतंत्रता दिवस मनाएं
Happy Independence day

भारत माता की जय के नारे,
हर दिल में गूंजे प्यारे-प्यारे।
Happy Independence day

विकसित होता राष्ट्र हमारा
रंग लाती हर कुर्बानी है
फक्र से अपना परिचय देते
हम सारे हिंदुस्तानी हैं
Happy Independence day

देश भक्तों के बलिदान से
स्वतंत्र हुए है हम
कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से
कहेंगे भारतीय है हम
Happy Independence day
Samadhara wishes you Happy 79th Independence Day 2025
समयधारा की ओर से 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!
Happy Independence day 2025-Hindi Shayari-Quotes-India’s 79th Independence Day patriotic wishes