![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
दिल्ली,7 मार्च : दिल्ली में सीलिंग का घमासान अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है l जहां एक और कोर्ट ने मास्टर प्लान में बदलाव को लेकर रोक लगा दी थी वही अब कारोबारी भी परेशान नजर आ रहे है l इन सब के बीच सियासी पार्टियाँ अपनी-अपनी सियासत के लिए तैयार है l हर पार्टी अपने वोट बैंक के लिए कारोबारियों के साथ का दावां-वादा कर रही है l कोर्ट के फैसले से अब व्यापारी भी नयी रणनीति तैयार करने में जुटी है l दूसरी और सियासी पार्टियाँ भी अब नयी रणनीति के साथ मैदान में उतरने को तैयार है l कल कोर्ट ने मास्टर प्लान में बदलाव को पर रोक लगाते हुए कहा था की दादागिरी नहीं चलेगी l
अब आज सीलिंग हो सकती है तेज l कोर्ट के फैसले के बाद कारोबारी-राजनीतिक पार्टीयां सभी अपनी-अपनी नयी रणनीति बना रहे है l देखते है की दिल्ली की आम जनता का किसे फायदा होता है और सीलिंग से परेशान कारोबारियों को भी रहत मिलती है की नहीं l