मुंबई, 2 मई : बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर दिल्ली के व्यापारी आनंद अहूजा से यहां आठ मई को शादी करेंगी।
परिवार ने पिछले कई सप्ताहों से लगाई जा रही शादी की अटकलों की पुष्टि कर दी है। कपूर और अहूजा परिवार की ओर से मंगलवार को बयान जारी किया गया।
बयान में कहा गया है, “कपूर और अहूजा परिवार सोनम और आनंद की शादी की घोषणा कर काफी खुश और गर्वित हैं। शादी आठ मई को मुंबई में होगी।”
परिवारों ने कहा कि यह एक आंतरिक मामला है और मीडिया से अनुरोध किया गया है कि परिवार की निजता का का सम्मान करें।
बयान में कहा गया है, “हमारी जिंदगी के विशेष पलों का जश्न मनाने के लिए सभी के प्यार और आर्शीवाद के लिए धन्यवाद।”
सोनम और आनंद पिछले कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन वे कुछ महीने पहले ही अपने रिश्ते को लेकर मीडिया के सामने आए थे और सोशल मीडिया पर अपने सफर की यादें साझा की थीं।
–आईएएनएस