गाजा, 5 मई : फिलीस्तीन में शुक्रवार को पूर्वी गाजापट्टी और इजरायल की सीमा के पास फिलीस्तीनी प्रदर्शनकारियों और इजरायली सैनिकों के बीच ताजा झड़प में लगभग 170 लोग घायल हो गए। फिलीस्तीन स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल केदरा ने कहा कि इस ताजा झड़प में 170 प्रदर्शनकारी घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जुमे की नमाज के बाद हजारों की संख्या में लोग सीमा की ओर जुटने लगे। इजरायली सैनिकों ने लाउडस्पीकर्स से प्रदर्शनकारियों को लौट जाने की चेतावनी दी।
प्रदर्शनकारियों ने चारदीवारी से 500 मीटर के दायरे में जलते हुए टायर फेंके।
इजरायली सेना का कहना है कि लगभग 7,000 फिलीस्तीनी सीमा के आसपास प्रदर्शन कर रहे थे, वहीं पांच स्थानों पर हिंसक प्रदर्शन हुए।
–आईएएनएस