झांसी, 5 मई : इंजन में लगी आग,कई यात्री चलती ट्रेन से कूदे.!!
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में हरपालपुर और मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन के बीच उदयपुर सिटी एक्सप्रेस के इंजन में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई।
इस हादसे की वजह से कई यात्री चलती ट्रेन से कूदे गए, जिस वजह से उन्हें मामूली चोटें आई हैं।
यह ट्रेन खजुराहो से उदयपुर जा रही थी।
झांसी रेलमंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार ने बताया, “खजुराहो से उदयपुर जा रही उदयपुर सिटी एक्सप्रेस संख्या-19665 दोपहर करीब 12.17 बजे जैसे ही महोबा जिले के हरपालपुर और झांसी जिले के मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन के बीच पहुंची, उसके इंजन में अचानक आग लग गई।
इस वजह से कई यात्री चलती ट्रेन से कूद गए। उन्हें मामूली चोटें आई हैं।”
उन्होंने बताया, “दमकलकर्मियों ने 12.42 बजे आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। घटना की जांच के लिए एक समिति गठित कर दी गई है।”
–आईएएनएस