6 फरवरी राशिफल : जानियें कैसा होगा आज आपका दिन
दैनिक राशिफल : बकाया वसूली होगा स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा
Astrology Daily Horoscope
6 फरवरी राशिफल : जानियें कैसा होगा आज आपका दिन, बुधवार
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
Astrology Daily Horoscope
यात्रा मनोरंजक रहेगी। वरिष्ठजन सहयोग करेंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। नवीन वस्त्राभूषण मिलेंगे। आज किसी खास काम के लिए कुछ लोग आपसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी भूमिका प्रबंधन से जुड़ी हुई है, तो आपके लिए दिन अच्छा हो सकता है।
वृषभ – ई, के ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
Astrology Daily Horoscope
यात्रा से प्रसन्नता रहेगी। बकाया वसूली होगी। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। झंझटों में न पड़ें। आज अपने मन की बातें आप बहुत अच्छे से जाहिर कर सकते हैं। आज आपके लिए दिन भी ठीक है। इनकम भी ठीक-ठाक रहेगी।
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
Astrology Daily Horoscope
आगंतुकों पर खर्च होगा। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। प्रेम-प्रसंग अनुकूल रहेंगे। लाभ होगा। निवेश और खरीददारी के अवसर आज आपको मिल सकते हैं। संबंधों में भी सुधार होता रहेगा। आराम करने का मौका मिल सकता है। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा।
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
Astrology Daily Horoscope
आज आपको दूसरों की ज़रूरतों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। हालाँकि बच्चों को ज़्यादा छूट देना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। झूठ बोलने से बचें, क्योंकि यह आपके प्रेम-संबंध को बिगाड़ सकता है। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें।
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
Astrology Daily Horoscope
कहीं छोटी-मोटी यात्रा का भी योग बन रहा है। कोई बड़ा काम शुरू करने का भी मन बना सकते हैं। पूरी योजना की जिम्मेदारी किसी और व्यक्ति पर हो सकती है। धैर्य रखेंगे तो सफल हो जाएंगे।सेहत असामान्य होने से शारीरिक दुर्बलता अनुभव होगी। कार्यो को बेमन से करना पड़ेगा। जिस कार्य को करने के लिये सब मना करेंगे उन्ही को करने में।आंनद आएगा
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
Astrology Daily Horoscope
पैसों की समस्या दोस्तों की मदद से खत्म हो जाएगी। किसी खास काम के लिए आपको दोस्तों की जरूरत पड़ेगी। मामा पक्ष से मदद मिल सकती है। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। परिस्थितयां आपके पक्ष में रहने से लाभ के कई अवसर मिलेंगे। व्यवसाय में वृद्धि होने से आय बढ़ेगी नविन स्त्रोत्रों से भी धन लाभ होगा निवेश के लिए दिन अत्यन्त शुभ है।
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
Astrology Daily Horoscope
आज ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है – जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा – लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं।
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
Astrology Daily Horoscope
लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। बच्चों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए थोड़ा समय अलग से निकालें। आप प्रेम की आग में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार जलते रहेंगे। आपके काम की गुणवत्ता देखकर आपके वरिष्ठ आपसे प्रभावित होंगे।
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
Astrology Daily Horoscope
आज आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है। रचनात्मक काम आपको सुक़ून देगा।
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
Astrology Daily Horoscope
दोपहर 1 बजे के बाद का समय सबसे उत्तम है l आज आपके सारे बिगड़े काम बन जायेंगे l दुश्मन खुद सामने से चलकर आयेंगे और आपको दोस्त बनायेंगे l हर तरफ खुशियाँ ही खुशियाँ होती है l जब सब लोगो साथ हो तो किसी भी प्रकार की चिंता नहीं होती l आज का दिन आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है l
कुंभ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
Astrology Daily Horoscope
आज आपके अच्छे व्यवहार से आपके निजी संबंधों में भी काफी हद तक सुधार हो जाएगा। मन की चिंता के बारे में किसी भरोसेमंद इंसान से बात होगी। अच्छी खबर से खुशी मिलेगी। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है।
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
खान-पान में सतर्कता बरतें, स्वास्थ्य का ध्यान रखें। संभव हो तो प्रवास टाल दें। निश्चित समय में कार्य पूर्ण करने में परेशानी आ सकती है। ध्यान लगाने से मानसिक शांति मिलेगी। यात्रा से प्रसन्नता रहेगी। बकाया वसूली होगी। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। झंझटों में न पड़ें।
Astrology Daily Horoscope
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।