
stock market close high, sensex 199 nifty 32 point up
मुंबई, 1 अप्रैल (समयधारा) : साल के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 199 निफ्टी 32 अंक ऊपर l
अच्छे वैश्विक संकेतों से आज भारतीय बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली
और कारोबार के दौरान सेंसेक्स(सेंसेक्स) ने 39000 के लाइफ टाइम हाई भी छुआ।
पर सेंसेक्स 39000 के ऊपर टीक न सका, कारोबार के आखिरी घंटों में बैंक शेयरों पर बने दबाव की वजह से
ऊपरी स्तर से बाजार लुढ़का और सेंसेक्स 39000 के नीचे लेकिन क्लोजिंग के वक्त भी
सेंसेक्स में करीब 165 अंकों की बढ़त के साथ 38,837 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी भी 45 अंक मजबूत हो 11670 के करीब टिकने में कामयाब रहा।
आज बैंक शेयरों ने बाजार का मूड बिगाड़ने का काम किया जिसके चलते कारोबार के अंत में
बैंक निफ्टी 100 अंक गिरकर 30,327 पर बंद हुआ है।
आज के कारोबार में बाजार का मूड़ मिला जुला रहा। आज के कारोबार में आईटी, मेटल, फार्मा
और ऑटो शेयरों में जोरदार बढ़त देखने को मिली l
निफ्टी(Nifty) का ऑटो इंडेक्स(Auto Index) 0.91 फीसदी, आईटी इंडेक्स(IT Index) 1.33 फीसदी,
फार्मा इंडेक्स(Pharma Index ) 0.44 फीसदी, मेटल इंडेक्स(Metal Index) 1.84 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।
वहीं रियल्टी(Realty), फाइनेशिंयल सर्विसेस(Financial Service), और एफएमजीसी(FMGC)
शेयर लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी(NIFTY) का रियल्टी इंडेक्स 0.87 फीसदी,
एफएमजीसी इंडेक्स 0.46 फीसदी और फाइनेशिंयल सर्विसेस इंडेक्स 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
बीएसई(BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स(SENSEX) 198.96 अंक
यानि 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 38871.87 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं एनएसई(NSE) का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी(NSE) 31.70 अंक
यानि 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 11655.60 के स्तर पर बंद हुआ है।
भारतीय शेयर बाजार आज तेजी के साथ बंद हुए l
उम्मीद की जा रही है की सेंसेक्स और निफ्टी इस हफ्ते अपने लाइफ टाइम हाई को पार करेगे
और बाजारों में निवेशकों को दिवाली मनाने का मौक़ा देंगे l
stock market close high, sensex 199 nifty 32 point up