Breaking: राहुल गांधी ने वायनाड से नामांकन भरा,साथ में प्रियंका गांधी, रोड शो में उमड़ी जबरदस्त भीड़
नई दिल्ली,4 अप्रैल:Rahul Gandhi file nomination for Wayanad seat-big road show – राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केरल के वायनाड (Wayanad) से आज 4 अप्रैल अपना पर्चा भर दिया है।
राहुल गांधी के साथ उनकी प्रियंका गांधी भी है और राहुल गांधी व प्रियंका गांधी ने 2 किमी. लंबा रोड शो (big road show) भी किया। इस रोड शो के बाद राहुल गांधी ने पर्चा भरा। इतना ही नही, देश के तकरीबन 22 शहरों में कांग्रेस अपने मेनिफेस्टो को लेकर आज गुरुवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित करेगी।
Congress President @RahulGandhi files his nomination in Wayanad, Kerala, for the 2019 Lok Sabha elections. #RahulGandhiWayanad #RahulTharangam pic.twitter.com/Rp5FtMPuOQ
— Delhi Congress (@INCDelhi) April 4, 2019
ध्यान दें कि राहुल गांधी इस बार लोकसभा चुनाव दो सीटों से लड़ रहे है। राहुल यूपी के अमेठी और केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने जा रहे है।
The narrow lanes of Wayanad are packed to the brim with excited onlookers waiting in anticipation for Congress President @RahulGandhi to arrive & file his nomination. #RahulGandhiWayanad #RahulTharangam pic.twitter.com/tcZVtO38JW
— Congress (@INCIndia) April 4, 2019
दो सीटों से चुनाव लड़ने पर बीजेपी ने राहुल गांधी पर तंज कसा है और कहा है कि वे अमेठी में हार के डर से वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे है जबकि विशेषज्ञों की राय है कि ऐसा कुछ नहीं है। वायनाड भी हिंदु बहुल इलाका है। यहां हिंदू आबादी तकरीबन 50 प्रतिशत है।
यह एक सोची-समझी रणनीति है ताकि उत्तर भारत के साथ-साथ दक्षिण भारत के वोटर्स को भी साधा जा सकें। वैसे भी खुद राहुल गांधी ने बीते मंगलवार कहा था कि केरल के वायनाड से उन्होंने चुनाव लड़ना इसलिए स्वीकार किया था क्योंकि वर्तमान सरकार उनपर ध्यान नहीं दे रही।
उन्होंने कहा था कि दक्षिण भारत को ऐसा लगता है कि मोदी जी उनसे दुश्मनी की भावना रखते है। दक्षिण भारत को एक प्रतिनिधि की जरूरत है और राहुल गांधी उनकी इच्छा का स्वागत कर रहे है।
राहुल ने बताया उन्हें लगता है कि देश के लिए निर्णय लेने में दक्षिण भारतीयों को प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाता और मैं उन्हें मैसेज देना चाहता हूं कि कांग्रेस उनके साथ है। इसलिए मैनें केरल से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया।
राहुल गांधी अपना नामांकन भरने के लिए कलेक्टर ऑफिस पहुंच ही रहे है। वायनाड सीट से चुनाव लड़ने के कारण वामदल और भाजपा बेहद नाखुश है।
इससे पहले इमरजेंसी के बाद इंदिरा गांधी ने भी केरल से अपना चुनाव लड़ा था। कांग्रेस पहले भी केरल के राज्यों से अपना चुनाव लड़ती रही है।