breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़कामनोरंजन
Trending

Bigg Boss की ये हॉट एक्ट्रेस बंध गई शादी के बंधन में, देखें फोटोज

हॉट एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ने शार्दुल सिंह ब्यास से रविवार, 5 जनवरी को शादी कर ली है

नई दिल्ली: Neha Pendse Shardul Singh Bayas wedding photos- बिग बॉस (Bigg Boss) की पूर्व कंटेस्टेंट और हॉट एक्ट्रेस नेहा पेंडसे (Neha Pendse) ने शार्दुल सिंह ब्यास (Shardul Singh Bayas) से रविवार, 5 जनवरी को शादी कर ली है।

नेहा पेंडसे सिर्फ टीवी ही नहीं बल्कि बॉलिवुड और मराठी की फिल्मों में भी जाना-पहचाना नाम है। नेहा पेंडसे (Neha Pendse) और शार्दुल सिंह ब्यास (Shardul Singh Bayas) ने शादी मराठी रस्मों-रिवाजों के साथ की।

NehaPendseShardulSinghBayasweddingphotos_optimized
image credit: Google search

ये हॉट एक्ट्रेस गुलाबी रंग की नऊवारी साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। दूसरी ओर शार्दुल ब्यास भी क्रीम कलर के कुर्ते और पायजामें में दूल्हें के रूप में जंच रहे थे।

NehaPendseShardulSinghBayasweddingphotos_optimized.jpg-3_optimized

इन दोनों कपल की शादी को फोटोज सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रही (Neha Pendse Shardul Singh Bayas wedding photos) है। दोनों लव बर्ड्स शादी के जोड़े में एक-दूसरे को पूरी तरह कॉम्पिलिमेंट कर रहे है।

NehaPendseweddingpics_optimized

शुक्रवार को नेहा पेंडसे और शार्दुल के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए थे। शुक्रवार को दोनों का संगीत था और इसकी भी फोटोज वायरल हुई और इसके बाद शनिवार को दोनों की सगाई हुई थी।

सगाई में नेहा पेंडसे हरे कलर के गाउन में बहुत आकर्षक दिख रही थी। शार्दुल सिंह ब्यास ने ब्लू शर्ट और पीच कलर के जैकेट में दिख रहे थे।

NehaPendseShardulSinghBayasengagementpic_optimized

आप भी देखें नेहा पेंडसे और शार्दुल सिंह ब्यास की शादी की तस्वीरें और वीडियो:

https://www.instagram.com/p/B68DBuuBopX/?utm_source=ig_web_copy_link

Neha Pendse Shardul Singh Bayas wedding photos:

BiggBossNehaPendseShardulSinghBayasweddingphotos_optimized

ध्यान दें नेहा पेंडसे छोटे पर्दे पर ”मे आई कमइन मैडम” और ”बिग बॉस” से फेमस हुई है। शादी से पहले नेहा ने अपनी फिलिंग्स शेयर कहते हुए कहा था कि ‘मैं अपने सपनों के राजकुमार से शादी करने जा रही हूं।

जिंदगी के इस चरण में आकर मैं बहुत खुश हूं। मैं एक नए और खूबसूरत परिवार का सदस्य बनने जा रही हूं। यह बहुत अच्छे लोग है और इनके साथ जिंदगी की एक नई शुरुआत करने का मुझे बेसब्री से इंतजार है।‘

 

Neha Pendse Shardul Singh Bayas wedding photos

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button