breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़कामनोरंजन
Trending

Bigg Boss13: Shocking! मिडनाइट एविक्शन से माहिरा शर्मा का ‘मसला’ होगा खत्म!, होंगी बेघर

बिग बॉस13 का ग्रैंड फिनाले 15 फरवरी को है....

मुंबई: Bigg Boss 13 Mahira Sharma to be evicted- बिग बॉस13 (Bigg Boss 13) सुपर-डुपर हिट हो चुका है और अब इस सीजन का 19वां हफ्ता चल रहा है।

जहां कल रात के एपिसोड में आप सभी ने मीडिया को घरवालों से सवाल-जवाब करते देखा तो वहीं इस हफ्ते आप बिग बॉस13 में एक से बढ़कर एक टेढ़े ट्विटस्ट देखेंगे।

विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) वीकेंड के वार (Weekend Ka Vaar) पर पहले ही बिग बॉस13 से बाहर हो चुके है और अब घर में बचे है केवल 7 कंटेस्टेंट्स।

बिग बॉस13 में पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) की जोड़ी ने खासी सुर्खियां बटोरी है।

दोस्ती उर्फ मोहब्बत की स्ट्रेटजी अपनाकर दोनों ने बड़ी ही आराम से बिग बॉस13 के 19वें हफ्ते में कदम रख लिया।

हालांकि शो में माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) को हमेशा से ही पारस छाबड़ा(Paras Chhabra) की छत्रछाया में देखा गया है और इसी कारण उनपर हमेशा से आरोप भी लगते रहे है कि वे बिग बॉस13 के सफर में इतनी आगे तक भी सिर्फ और सिर्फ पारस छाबड़ा का हाथ पकड़कर ही आई है।

BiggBoss13MahiraSharmatobeevicted-1_optimized

बिना पारस के माहिरा शर्मा बिग बॉस13 में कुछ भी नहीं है।माहिरा अपने दम पर इस खेल में आगे बढ़ ही नहीं सकती उन्हें हमेशा पारस छाबड़ा के सहारे की जरूरत पड़ती है।

ऐसे आरोप हमेशा से घरवाले और बाहर बिग बॉस (Bigg Boss) के फैंस भी माहिरा शर्मा के ऊपर लगाते रहे है।

यही कारण है कि वीकेंड का वार में सभी कंटेस्टेंट्स ने माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) को पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) की गुलाम का टैग दे दिया था।

अब चूंकि बिग बॉस13 का ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 13 finale) नजदीक है तो इस हफ्ते एक से बढ़कर एक शॉकिंग ट्विस्ट एंड टर्न्स शो में देखने को मिलेंगे।

इन्हीं में एक बहुत शॉकिंग टर्न बिग बॉस13 (Bigg Boss13) में उस वक्त आएगा जब माहिरा शर्मा बिग बॉस13 से बाहर हो (Bigg Boss 13 Mahira Sharma to be evicted) जाएंगी

जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही आप बिग बॉस13 में मिडनाइट एविक्शन (midnight eviction) देखेंगे।

इस मिडनाइट एविक्शन में माहिरा शर्मा का सफर बिग बॉस13 से खत्म हो जाएगा (Bigg Boss 13 Mahira Sharma to be evicted in midnight)  और वे शो से बाहर हो जाएंगी।

BiggBoss13MahiraSharmatobeevictedinmidnightelimination-main_optimized
माहिरा शर्मा का ‘मसला’ होगा खत्म!

रिपोर्ट्स की मानें तो फिनाले में टॉप 5 फाइनलिस्ट एंटर करेंगे और इस समय घर में 7 सदस्य है यानि 2 कंटेस्टेंट्स बिग बॉस 13 से हर हाल में बाहर होंगे ही होंगे।

इनमें सबसे पहला नाम माहिरा शर्मा का आ रहा है। इस समय घर में मौजूद सदस्यों में से माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) और आरती सिंह (Arti Singh) सबसे ज्यादा कमजोर है।

बिग बॉस के फैंस तो काफी समय से दोनों को घर से बाहर देखना चाह रहे है। फैंस का मानना है कि दोनों अपने दम पर नहीं खेल रही।

माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) सिर्फ पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) के इशारों पर चलती है और आरती सिंह इंडिपेंडेंट होने का दिखावा करती है लेकिन हमेशा सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के सपोर्ट पर ही शो में आगे बढ़ती रही है।

अभी तक प्राप्त रिपोर्ट्स के अनुसार, जल्द ही फैंस बिग बॉस13 में माहिरा शर्मा का मसला खत्म होते देखेंगे।

माहिरा शर्मा के बिग बॉस13 से बाहर होने के कारण पारस छाबड़ा काफी वीक पड़ने वाले है। चूंकि पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) की गेम ही माहिरा शर्मा है।

खुद पारस छाबड़ा ने एक एपिसोड में कहा भी था कि वे चाहते है कि बिग बॉस13 में वो माहिरा शर्मा से पहले बाहर जाएं चूंकि माहिरा शर्मा के बिना वे खुद को इस शो में ज्यादा दिन बनाकर नहीं रख सकेंगे।

लेकिन अब होने जा रहा बिल्कुल उल्टा है।शो में माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) जल्द ही घर से बेघर होने वाली (Bigg Boss 13 Mahira Sharma to be evicted) हैं।

BB मेकर्स के इस शॉकिंग एविक्शन से माहिरा और पारस के फैंस को बड़ा झटका लग सकता है। खुद माहिरा शर्मा को लगने लगा था कि वो शो की मजबूत कंटेस्टेंट है।

खासकर जब विशाल आदित्य सिंह को रश्मि देसाई (Rashmi Desai) से ज्यादा वोट मिले है…यह बात सलमान खान (Salman Khan) ने बताई थी

तो माहिरा शर्मा ने रश्मि को ताना भी मारा था कि मुझे खुशी है कि इस शो में फैंस ब्रैंड सेलेब्रिटीज को वोट नहीं दे रहे बल्कि हम जो यहां कर रहे है उसके आधार पर वोट मिल रहे है।

माहिरा शर्मा का बिग बॉस13 से बाहर होना रश्मि देसाई (Rashmi Desai), आसिम रियाज (Asim Riaz) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के फैंस के लिए किसी बड़ी जीत से बढ़कर नहीं होगा।

अगर रिपोर्ट्स में किया गया दावा सही साबित होता है तो बिग बॉस13 के 19वें हफ्ते में माहिरा शर्मा बिग बॉस13 के घर से बेघर (Bigg Boss 13 Mahira Sharma to be evicted) हो जाएंगी

इसके बाद शो और दिलचस्प होगा चूंकि तब देखना होगा कि क्या पारस छाबड़ा अपने दम पर शो में बने रहते है या फिर गेम के लिए वापस शहनाज गिल के पास आ जाते है। चूंकि स्ट्रेटजी बनाने में पारस छाबड़ा एक्सपर्ट है।

माहिरा शर्मा के मिडनाइट एविक्शन(Mahira Sharma midnight evict) की खबर जबसे सोशल मीडिया पर छाई है तब से बिग बॉस13 के फैंस बेहद खुश नजर आ रहे है।

उनका तो कहना है कि माहिरा शर्मा तो यहां तक पहुंचने के भी लायक नहीं थी। मेकर्स जानबूझकर उन्हें किसी न किसी बहाने से बचाते रहे है चूंकि वे सिद्धार्थ शुक्ला टीम की मेंबर रही है।

BiggBoss13-MahiraSharma,ParasChhabra_optimized

माहिरा शर्मा (Mahira Sharma)और पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) ने बिग बॉस13 दो लोगों की टीम बनाकर खेला और इसके लिए उन्होंने दोस्ती उर्फ मोहब्बत वाली सारी हदें भी लांघी।

जिसे लेकर दोनों की मांओं ने फैमिली वीक में अपना एतराज भी जताया था।

बिग बॉस13 का ग्रैंड फिनाले 15 फरवरी को है और तब तक आप शो में एक से बढ़कर एक धमाके देखने के लिए तैयार रहिए।

खैर, माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) के बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13)  से बाहर होने की खबर आपको कैसी लगी?  

अपनी राय हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर दीजिएगा। Bigg Boss 13 और मनोरंजन जगत की लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहे समयधारा के साथ। आप हमें यहां फॉलो,लाइक और कॉमेंट भी कर सकते है।

 

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button